रांची: राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड और बिहार में करारी हार के बाद झारखंड प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पर कई आरोप लगाते हुए सवाल भी खड़े किए गए. इसके अलावा जल्द ही प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय विराट प्रशिक्षण शिविर लगाने पर चर्चा की गई और जल्द ही सभी जिलों का सघन दौरा करके प्रदेश से पंचायत तक संगठन को शुरू किया जाएगा.
झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा राष्ट्रीय जनता दल की मजबूती के साथ काम कर रहा है. लेकिन महागठबंधन द्वारा कि ओर से दर्जा नहीं मिलने, निचले स्तर तक तालमेल की कमी और ईवीएम में भारी पैमाने पर गड़बड़ी के कारण लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के लिए राजद सुप्रीमो के मूल-मंत्र को लेकर जनता के बीच जाने की जरूरत है. भले ही चुनाव में महागठबंधन की हार हुई हो लेकिन इससे सबक भी मिला है कि किस तरीके से बिना काम किए मुद्दों से भटक कर जनता को गुमराह करके वोट लिया गया. इसका पोल खोलने की जरूरत है
वहीं, मौके पर मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता सुरेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार के बाद गौतम सागर राणा पर कई तरह के सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि गौतम सागर राणा सिर्फ चुनाव में अपना धन की पोटली भरने का काम करते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर पैसे लेने का भी आरोप लगाया. सुरेंद्र प्रसाद ने गौतम सागर राणा से इस्तीफी की भी मांग की.