रांची: रिटायर्ड शिक्षक संघ सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सभी बातों से अवगत कराया, जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है और मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है.
राज्यभर के रिटायर्ड शिक्षक सातवें वेतनमान के तहत पेंशन निर्धारण करने को लेकर सभी जगह चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. शिक्षक संघ राज्य सरकार से काफी नाराज चल रहा है. सातवें वेतनमान के तहत पेंशन निर्धारण को लेकर इन शिक्षकों ने आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
दरअसल, राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इससे जुड़ी संचिका लौटा दिया है, अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर पेंशन का आकलन निर्धारण नहीं होगा तो बजट का आवंटन भी नहीं हो पाएगा. इसी समस्या को लेकर रिटायर्ड शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील भी की.