रांचीः करोना के कारण रांची विश्वविद्यालय (ranchi university) के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉक्टर ओमप्रकाश शरण का कोरोना से निधन हो गया. शिक्षा जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है. 82 वर्षीय प्रो. शरण ने स्थानीय पल्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वे जेएन कालेज, धुर्वा में दर्शन शास्त्र के शिक्षक रहे, जहां से वर्ष 2000 में वे रिटायर हुए.
इसे भी पढ़ें- RU कोविड सेल की बैठक, एग्जाम-रिजल्ट समेत गर्मी छुट्टी पर लिया फैसला
पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका
शिक्षक होने के साथ-साथ पत्रकारिता और धार्मिक कार्यक्रम में डॉक्टर ओमप्रकाश शरण की गहरी रुचि थी. रांची एक्सप्रेस के शुरुआत के दिन से वे जुड़े रहे और सम्पादन का काम बखूबी निभाया. इसके साथ ही रामकृष्ण मिशन के प्रबंधक समिति के सदस्य के रूप में काफी योगदान रहा. मिशन के सचिव स्वामी भवेशानंद ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार वालों को मदद का भरोसा दिया है.