रांची: झारखंड में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की वजह से हो रहे भयावह हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का ऐलान किया है. इस दौरान सरकार ने कई चीजों में छूट दी है और कई चीजों पर पाबंदी लगाई है. कोरोना के बढ़ते मामले को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है.
सरकार ने धार्मिक स्थलों में भक्तों के प्रवेश को बंद रखने का फैसला किया है. शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और जुलूस पर भी रोक रहेगी. दवा, किराना दुकान और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. बैंक, एटीएम, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट. उत्पाद की दुकान खुली रहेगी. सभी सामानों के परिवहन पर छूट जारी रहेगी. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान निर्माण कार्य जारी रहेगा. कूरियर सर्विस और सुरक्षा सेवा से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे. सिनेमा हॉल और जिम बंद रहेंगे. फल, सब्जी और दूध के दुकान खुलेगी.