रांची: मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश करने के मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं हिंदूवादी संगठन के सदस्य भैरव सिंह को पुलिस ने इस पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता बनाकर प्राथमिकी दर्ज की है. इधर भैरव सिंह के परिवार ने पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भैरव सिंह को बेकसूर बताया है.
भैरव सिंह को बताया बेगुनाह
भैरव सिंह के परिजनों ने कहा कि वह बेगुनाह हैं, उसे बेवजह पुलिस फंसा रही है, मामले को मुख्यमंत्री गंभीरता से लें, क्योंकि इस मामले में पुलिस अपने आप को बचाने के लिए बेगुनाह लोगों को बलि का बकरा बना रही है. महिलाओं ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाया है. महिलाओं की मानें तो बेवजह नाबालिक बच्चों को पुलिस पकड़ कर ले जा रही है और थाने में घंटों बैठा कर रख रही है. उन्होंने कहा कि भैरव सिंह को कहीं भी गोली मार देने की बात भी कही जा रही है. महिलाओं ने कहा कि अगर भैरव सिंह के साथ कुछ भी अनहोनी होता है, तो पूरा समाज इस पूरे मामले को लेकर जोरदार आंदोलन करेगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.