सरायकेला: जिले के राधा स्वामी सत्संग खरकई नदी शासन गांव के पास पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार आरआईटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिरुडीह की रहने वाली 19 वर्षीय संजना हांसदा अपने प्रेमी से मिलने गई थी, लेकिन देर रात वह घर नहीं लौटी. गुरुवार तड़के सुबह सरायकेला पुलिस ने युवती का पत्थर से कुचला शव बरामद किया था. घटना के चार दिन बाद परिजनों ने सरायकेला थाना पहुंचकर युवती के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच में पाया कि संजना हांसदा की हत्या की गई थी.
परिजनों के अनुसार संजना बुधवार शाम 6 बजे अपने फुफेरी बहन को प्रेमी से मिलने की बात कह कर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. बताया जाता है युवती के पिता की 12 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई है. वह चार भाई-बहन है. युवती की मां कामकाज कर घर चलाती है.
पुलिस को मिले हत्या से जुड़े कई साक्ष्य
पुलिस के अनुसार संजना हांसदा के हत्यारे प्रेमी की पहचान कांड्रा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, सरायकेला थाना प्रभारी समेत गठित छापेमारी दल छानबीन में जुट गया है. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस को हत्या से जुड़े कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिस पर छानबीन जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरायकेला में पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या, नदी किनारे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: सरायकेला में डबल मर्डर, शख्स ने जहर देकर ले ली अपनी पत्नी और बच्चे की जान