रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू भी झारखंड में अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गया है. ऐसे में झारखंड में जदयू के चुनावी समर में उतरने से राजनीतिक दलों को नुकसान होगा या फायदा इसका आकलन अभी करना मुश्किल है. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने शनिवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पक्ष और विपक्ष ने अपनी अपनी बातों को सामने रखा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि झारखंड में जदयू का अस्तित्व नहीं है. ऐसे में उन्हें अपने मन की बात आम जनता के बीच रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा चुनाव में खड़े होने पर पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मानसून है सक्रिय, रांची के आसपास के कई इलाकों में हुई रिमझिम बारिश
बीजेपी के विकास कामों से लोग है प्रभावित
वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि किसी भी नेता के आने जाने पर कोई रोक टोक नहीं है. लेकिन झारखंड की जनता बीजेपी के विकास के कार्यों से खासा प्रभावित है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही फिर से भारी मतों से विजय बनाएगी.
ये भी पढ़ें-चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है
बाबूलाल ने नीतीश कुमार का किया स्वागत, कहा- जनता तय करेगी
दूसरी ओर झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को कार्यक्रम करने और चुनाव लड़ने का अधिकार होता है. चुनाव में उन्हें भी उतारना चाहिए. ऐसे में उन्होंने नीतीश कुमार का झारखंड में स्वागत करते हुए कहा है कि जनता तय करेगी कि कौन सत्ता पर काबिज होगा.