रांचीः प्रदेश बीजेपी का कुनबा लगातार मजबूत होता दिख रहा है. लगातार कई राजनीतिक दल के लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को राष्ट्रीय जन क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद आलम अशरफी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में किया.
प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने मौके पर कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की रघुवर दास की सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. देश और राज्य के विकास में इनके द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है, सबका साथ सबका विकास. इसके तहत किसी भी जाति धर्म के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. लोग पार्टी में जुड़ रहे हैं. इससे लोग काफी प्रभावित भी हो रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका फायदा भविष्य में बीजेपी को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा सांसद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- शुरू से ही विवादित रहे हैं आजम खान
बता दें कि इससे पहले जेवीएम, जेएमएम और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा है. राज्य में विधानसभा चुनाव भी जल्द होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के बीजेपी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी.