ETV Bharat / state

रांचीः जरूरतमंदों को खाद्य व जीवन रक्षक सामग्री बांट रहे जिप सदस्य टाइगर, कोरोना के प्रति भी कर रहे जागरूक

झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हर कोई दहशत में है. इस आपदा ने सभी को झकझोर दिया है. विशेष रूप से गरीब वर्ग जिसके पास न तो राशन है और न ही जीवन रक्षक सामग्री. रांची में भाजपा नेता व जिप सदस्य जगह-जगह जाकर मदद कर रहे हैं.

जिप सदस्य टाइगर
जिप सदस्य टाइगर
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 4:29 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना महामारी के चलते सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. खासकर गरीब वर्ग के सामने सबसे ज्यादा परेशानी है. उनकी मदद के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं.साथ ही विपदा की घड़ी में कई हाथ मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जनप्रतिनिधि इस कार्य में मदद कर रहे हैं.

जीवन रक्षक सामग्री बांट रहे जिप सदस्य.

कांके जिप सदस्य व भाजपा नेता अनिल टाइगर भी लगातार अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदत कर रहे हैं. जिप सदस्य अनिल टाइगर प्रत्येक दिन अपनी स्कूटी में खाद्य साम्रगी और कोरोना वायरस से बचाव किट साथ लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रो में निकल पड़ते हैं.

जहां पर अब भी इस महामारी से बचाव के प्रति लोग जागरूक नहीं हैं वैसी जगहों पर अनिल टाइगर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी खाद्य साम्रगी, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन मुहैया करते दिख रहे है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में तीन हजार से अधिक मामले, कर्नाटक में भी तेजी से बढ़ी संख्या

अनिल टाइगर की मानें तो शहरी क्षेत्रों में अनेक सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, लेकिन शहर से दूर सुदूरवर्ती क्षेत्रों पर जहां अभी भी सरकार की योजनाओं से वंचित और सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहुंच से दूर ऐसे लोगों की सेवा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

टाइगर ने कहा कि लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है जिसका पालन हम सभी लोगों को करना है, क्योंकि इस वैश्विक महामारी का सिर्फ एक ही इलाज है कि लोग सरकार के बताए हुए नियमों का पालन करें. जिप सदस्य ने ऐसे लोगों से भी अपील की है जो लोग लॉकडाउन की वजह से भुखमरी की कगार पर है, वैसे लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना महामारी के चलते सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. खासकर गरीब वर्ग के सामने सबसे ज्यादा परेशानी है. उनकी मदद के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं.साथ ही विपदा की घड़ी में कई हाथ मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जनप्रतिनिधि इस कार्य में मदद कर रहे हैं.

जीवन रक्षक सामग्री बांट रहे जिप सदस्य.

कांके जिप सदस्य व भाजपा नेता अनिल टाइगर भी लगातार अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदत कर रहे हैं. जिप सदस्य अनिल टाइगर प्रत्येक दिन अपनी स्कूटी में खाद्य साम्रगी और कोरोना वायरस से बचाव किट साथ लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रो में निकल पड़ते हैं.

जहां पर अब भी इस महामारी से बचाव के प्रति लोग जागरूक नहीं हैं वैसी जगहों पर अनिल टाइगर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी खाद्य साम्रगी, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन मुहैया करते दिख रहे है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में तीन हजार से अधिक मामले, कर्नाटक में भी तेजी से बढ़ी संख्या

अनिल टाइगर की मानें तो शहरी क्षेत्रों में अनेक सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, लेकिन शहर से दूर सुदूरवर्ती क्षेत्रों पर जहां अभी भी सरकार की योजनाओं से वंचित और सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहुंच से दूर ऐसे लोगों की सेवा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

टाइगर ने कहा कि लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है जिसका पालन हम सभी लोगों को करना है, क्योंकि इस वैश्विक महामारी का सिर्फ एक ही इलाज है कि लोग सरकार के बताए हुए नियमों का पालन करें. जिप सदस्य ने ऐसे लोगों से भी अपील की है जो लोग लॉकडाउन की वजह से भुखमरी की कगार पर है, वैसे लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.