रांची: राजधानी में रेडियो के क्षेत्र में देश और विदेश के स्तर पर प्रशिक्षित मैन पावर की डिमांड देखते हुए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने 4 सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी दे दी है. रेडियो खांची 90.4 एफएम जो कि रांची विश्वविद्यालय का एक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन है. इस संबंध में रेडियो खांची 90.4FM के निदेशक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर को विश्वविद्यालय की ओर से सिलेबस कमेटी का नोटिफिकेशन मिला है. इस सिलेबस कमेटी के चेयरमैन रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार हैं. जबकि संतोष उरांव और संकर्षण परिपूर्णम दोनों ही जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के शिक्षक हैं, इनको आंतरिक सदस्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित शव के अंत्योष्टि स्थल का विरोध, ग्रामीणों का पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जबकि प्रमोद कुमार झा, पूर्व निदेशक दूरदर्शन केंद्र रांची, डॉक्टर निवास चंद्र ठाकुर वरीय पदाधिकारी (रिटायर्ड) आकाशवाणी केंद्र रांची और रांची के बिग एफएम रेडियो चैनल के स्टेशन हेड रवि गुप्ता को बाह्य विशेषज्ञ के रूप में सदस्य नामित किया गया है. निदेशक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर रांची रेडियो खांची 90.4 एफएम स्कीम मेंबर सेक्रेट्री होंगे. जबकि रेडियो खांची के प्रोडक्शन हेड प्रदीप कुमार मिश्रा उसके ऑफिस सदस्य होंगे. रेडियो खांची 90.4FM की ओर से 4 रेगुलर सर्टिफिकेट कोर्स (6 महीने के प्रत्येक) का सिलेबस और रेगुलेशन तैयार किया जा रहा है. ये कोर्स होंगे, रेडियो जॉकी, प्रोमो प्रोड्यूसर, कॉपीराइटर और रेडियो प्रोडक्शन मैनेजमेंट
समय की मांग पर लिया गया है फैसला.
इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने कहा कि रेडियो की आवश्यकता और उपयोगिता ने कोविड-19 के काल में अपने आप को पुनः प्रमाणित कर दिया है कि यह हर वर्ग के श्रोताओं के बीच आसानी से उपलब्ध होने वाला एक माध्यम से छात्रों के बीच बीच में यह विशेष लोकप्रिय और छात्र की रेडियो के संबंध में अपने कैरियर के बारे में जानना चाहते हैं. लगातार डिमांड को देखते हुए विश्वविद्यालय रेडियो खांची में चार सर्टिफिकेट कोर्स खोलने का मन बना लिया. यह स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का एक हिस्सा है. यह कोर्स इसी साल अक्टूबर से शूरू हो रहे नए सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है. यह एड ऑन सर्टिफिकेट के रूप में काम करेगा, जिससे कि रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सामान्य कोर्ट पढ़ते हुए भी यह विशेष स्किल हासिल कर रेडियो इंडस्ट्री में अपने लिए रोजगार और पहचान दोनों बना सकते हैं.