ETV Bharat / state

RU ने किया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कंपनी के साथ करार, विद्यार्थियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ - बच्चों के लिए स्वस्थ बीमा योजना

रांची विश्वविद्यालय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के बच्चों को स्वस्थ बीमा योजना का लाभ दे रहा है. इसी के साथ शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक बैठक की गई.

ranchi news
स्वस्थ बीमा योजना
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:29 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर एक इकरारनामा हुआ. इस स्वास्थ्य बीमा में छात्रों को 50,000 रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ निशुल्क मिलेगा. इसी तरह शिक्षकों पदाधिकारियों और कर्मचारियों को चार लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है. यह योजना पूरी तरह कैशलेस बीमा योजना है. वहीं दूसरी ओर कुलपति रमेश कुमार पांडे के अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक बैठक भी आयोजित हुई.


विद्यार्थियों के लिए दो लाख का दुर्घटना बीमा
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पूर्व में ही दो लाख का दुर्घटना बीमा कराया गया है. रांची विद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय है, जिसमें विद्यार्थियों को इतनी सुविधा प्रदान की जा रही है. कुलपति कि यह योजना ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. इस पूरी योजना का प्रारूप उप कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार ने तैयार किया. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, फाइनेंसियल एडवाइजर सुबिमल मुखोपाध्याय डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा कुलसचिव, डॉ. अमर कुमार चौधरी, उप कुलसचिव डॉक्टर प्रीतम कुमार रूसा नोडल, ऑफिसर पीके झा एवं स्टेट बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. विश्व विद्यालय की तरफ से कुलसचिव ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया.

हुई स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक
इधर कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक बैठक हुई. यह बैठक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के हॉल में संपन्न हुई. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन किया गया. बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, एफ ए सुबिमल मुखोपाध्याय डी एस डब्लयू वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. एके चौधरी शेखर बोस अन्य सदस्य उपस्थित रहे.


इसे भी पढ़ें-मनी लाउंड्रिंग मामले की ED के विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई, आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज


वार्षिक प्रतिवेदन किया गया प्रस्तुत
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉक्टर वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कैलेंडर 2020 -21 की स्वीकृति की गई. स्टैंडिंग कमेटी 20-21 के प्रस्ताव पर अशोक कुमार सिंह निदेशक मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल सदस्य के रूप में निहित करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई. 2020 -21 का संपूर्ण बजट एक करोड़ 30 लाख रुपये का आवश्यक संशोधन करने के लिए डीएसडब्ल्यू को कहा गया है, जो वित्तपरामर्शी के मार्ग निर्देशन में संशोधित करते हुए स्वीकृति के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया.

छात्रों को प्रशिक्षण देने का निर्णय
विभिन्न खेलों के कंपटीशन में भाग लेने के चयन समिति 2020- 21 को आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया. बाहर से प्रतिष्ठित कोच को मानदेय देने के आधार पर उनकी सहमति से रांची विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. प्रति कुलपति कामिनी कुमार ने खेलकूद में उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों के खेलकूद आवश्यकताओं के बारे में सदस्यों को कराया.

रांची: रांची विश्वविद्यालय और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर एक इकरारनामा हुआ. इस स्वास्थ्य बीमा में छात्रों को 50,000 रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ निशुल्क मिलेगा. इसी तरह शिक्षकों पदाधिकारियों और कर्मचारियों को चार लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है. यह योजना पूरी तरह कैशलेस बीमा योजना है. वहीं दूसरी ओर कुलपति रमेश कुमार पांडे के अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक बैठक भी आयोजित हुई.


विद्यार्थियों के लिए दो लाख का दुर्घटना बीमा
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पूर्व में ही दो लाख का दुर्घटना बीमा कराया गया है. रांची विद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय है, जिसमें विद्यार्थियों को इतनी सुविधा प्रदान की जा रही है. कुलपति कि यह योजना ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. इस पूरी योजना का प्रारूप उप कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार ने तैयार किया. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, फाइनेंसियल एडवाइजर सुबिमल मुखोपाध्याय डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा कुलसचिव, डॉ. अमर कुमार चौधरी, उप कुलसचिव डॉक्टर प्रीतम कुमार रूसा नोडल, ऑफिसर पीके झा एवं स्टेट बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. विश्व विद्यालय की तरफ से कुलसचिव ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया.

हुई स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक
इधर कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक बैठक हुई. यह बैठक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के हॉल में संपन्न हुई. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन किया गया. बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, एफ ए सुबिमल मुखोपाध्याय डी एस डब्लयू वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. एके चौधरी शेखर बोस अन्य सदस्य उपस्थित रहे.


इसे भी पढ़ें-मनी लाउंड्रिंग मामले की ED के विशेष कोर्ट में हुई सुनवाई, आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज


वार्षिक प्रतिवेदन किया गया प्रस्तुत
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉक्टर वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कैलेंडर 2020 -21 की स्वीकृति की गई. स्टैंडिंग कमेटी 20-21 के प्रस्ताव पर अशोक कुमार सिंह निदेशक मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल सदस्य के रूप में निहित करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई. 2020 -21 का संपूर्ण बजट एक करोड़ 30 लाख रुपये का आवश्यक संशोधन करने के लिए डीएसडब्ल्यू को कहा गया है, जो वित्तपरामर्शी के मार्ग निर्देशन में संशोधित करते हुए स्वीकृति के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया.

छात्रों को प्रशिक्षण देने का निर्णय
विभिन्न खेलों के कंपटीशन में भाग लेने के चयन समिति 2020- 21 को आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया. बाहर से प्रतिष्ठित कोच को मानदेय देने के आधार पर उनकी सहमति से रांची विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. प्रति कुलपति कामिनी कुमार ने खेलकूद में उपलब्धियों के साथ विद्यार्थियों के खेलकूद आवश्यकताओं के बारे में सदस्यों को कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.