ETV Bharat / state

कोरोना के कहर से विश्वविद्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की छूट, RU में भी लागू हुई व्यवस्था - कुलपति कर रहे मॉनिटरिंग

रांची विश्वविद्यालय ने शिक्षक और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए निर्देश जारी किया है. इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके साथ ही शिक्षकों से घर पर बैठकर ही रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही तमाम पठन-पाठन के अलावे अन्य जानकारियां साझा करने को लेकर निर्देशित किया गया है.

ranchi university, रांची विश्वविद्यालय
रांची विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:13 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के राज्य को लॉक डाउन करने के निर्णय के बाद रांची विश्वविद्यालय ने अपने तमाम शिक्षक, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही शिक्षकों से घर पर बैठकर ही रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही तमाम पठन-पाठन के अलावे अन्य जानकारियां साझा करने को लेकर निर्देशित किया गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

आरयू में भी वर्क फ्रॉम होम की छूट

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से झारखंड में भी लॉक डाउन घोषित किया गया है. इसके बाद से ही तमाम सरकारी, गैर-सरकारी कंपनियों के अलावा शिक्षण संस्थानों ने भी अपने वर्कर्स को एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की छूट दी है. तमाम कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रह कर अपने तमाम काम निपटाएं. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में भी एक नोटिफिकेशन जारी कर अपने तमाम शिक्षक, कर्मचारी और शोध विशेषज्ञों से कहा गया है की 31 मार्च तक तमाम संबंधित कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने लिखा केंद्रीय मंत्री तोमर को पत्र, कहा- मजदूरी मद से दें मनरेगा बेरोजगारी भत्ता

रेडियो खांची पर व्यख्यान अपोलड करने का निर्देश

इसके अलावा पठन-पाठन के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल पर अपने व्यख्यान रिकॉर्ड कर अपलोड करें. ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके. पूरे देश के साथ-साथ झारखंड का शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद है. आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है. तो वहीं जैक का मूल्यांकन काम भी अधर में लटका हुआ है. इसके अलावा तमाम शिक्षण संस्थानों की गतिविधियों पर फिलहाल विराम है. कोरोना वायरस के बचाव के कारण लगातार कई बड़े निर्णय लगातार लिए जा रहे हैं.

रांची: झारखंड सरकार के राज्य को लॉक डाउन करने के निर्णय के बाद रांची विश्वविद्यालय ने अपने तमाम शिक्षक, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही शिक्षकों से घर पर बैठकर ही रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही तमाम पठन-पाठन के अलावे अन्य जानकारियां साझा करने को लेकर निर्देशित किया गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

आरयू में भी वर्क फ्रॉम होम की छूट

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से झारखंड में भी लॉक डाउन घोषित किया गया है. इसके बाद से ही तमाम सरकारी, गैर-सरकारी कंपनियों के अलावा शिक्षण संस्थानों ने भी अपने वर्कर्स को एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की छूट दी है. तमाम कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रह कर अपने तमाम काम निपटाएं. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में भी एक नोटिफिकेशन जारी कर अपने तमाम शिक्षक, कर्मचारी और शोध विशेषज्ञों से कहा गया है की 31 मार्च तक तमाम संबंधित कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने लिखा केंद्रीय मंत्री तोमर को पत्र, कहा- मजदूरी मद से दें मनरेगा बेरोजगारी भत्ता

रेडियो खांची पर व्यख्यान अपोलड करने का निर्देश

इसके अलावा पठन-पाठन के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल पर अपने व्यख्यान रिकॉर्ड कर अपलोड करें. ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके. पूरे देश के साथ-साथ झारखंड का शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद है. आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है. तो वहीं जैक का मूल्यांकन काम भी अधर में लटका हुआ है. इसके अलावा तमाम शिक्षण संस्थानों की गतिविधियों पर फिलहाल विराम है. कोरोना वायरस के बचाव के कारण लगातार कई बड़े निर्णय लगातार लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.