ETV Bharat / state

तुम्हारे घर में संकट आने वाला है, कहकर अपराधियों ने महिला से ठग लिए सोने के कंगन - रांची न्यूज

महिला को संकट आने का झांसा देकर सोने का कंगन उतरवा लिया. साथ ही बाइक सवार दोनों चोरों ने कहा कि 11 बार भगवान का नाम लो सारी चीजें आसान हो जाएगी. मामला 6 अगस्त का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv ranchi-two-thugs-said-such-a-thing-to-a-woman-in-sadar-police-station-area-of-ranchi-that-she-herself-took-off-her-gold-bracelet
Etv Bharatranchi-two-thugs-said-such-a-thing-to-a-woman-in-sadar-police-station-area-of-ranchi-that-she-herself-took-off-her-gold-bracelet
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 3:11 PM IST

रांची: गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. सुबह साढ़े आठ बजे एक महिला कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में मार्निंग वॉक कर रही थी. तभी बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे. दोनों ने झांसा दे कर सोने का कंगन उतरवा लिया. साथ ही ये आशवासन दिया कि इससे आपके घर में कोई संकट नहीं आएगी. यह कहकर वो फरार हो गए. इसे ले कर सुलोचना सिंह ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दरियादिल ठग! ATM से निकलवाए पैसे फिर पीड़ित को दिया बस का किराया, जानिए पूरा माजरा

महिला ने पुलिस को बताया कि वो सुबह साढ़े आठ बजे कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में मार्निंग वॉक कर रही थी. तभी आचानक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे. उन्होंने मुझे रास्ते में रोका और कहा कि तुम्हारे घर में संकट आने वाला है. पैसा या सोना दान करने से सारी बला टल जाएगी. यह सुनकर मैं घबरा गई. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास अभी पैसे नहीं है. फिर उन्हें अंगुठी निकाल कर दी. दोनों ने कहा कि तुम्हारे हाथ में जो कंगन है, उसे दे दो. मैंने ऐसा ही किया. वो मुझे दो हजार के नोट दे रहे थे पर मैंनै लेने से इनकार कर दिया. दोनों ने कहा बजरंग बली के मंदिर जा कर 11 बार भगवान का नाम लो सारी चीजे आसान हो जाएगी. मैं उनकी बात सुनकर मंदिर पहुंची पर दोनों मौका देख कर फरार हो गए.

ये मामला 6 अगस्त का बताया जा रहा है. इस तरह के कई ठगी के मामले पुलिस के सामने हमेशा आते रहते हैं. अभी तक प्रशासन को दोनों के बारे में कई भी सुराग नहीं मिला है. मामले की जांच चल रही है.

रांची: गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. सुबह साढ़े आठ बजे एक महिला कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में मार्निंग वॉक कर रही थी. तभी बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे. दोनों ने झांसा दे कर सोने का कंगन उतरवा लिया. साथ ही ये आशवासन दिया कि इससे आपके घर में कोई संकट नहीं आएगी. यह कहकर वो फरार हो गए. इसे ले कर सुलोचना सिंह ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दरियादिल ठग! ATM से निकलवाए पैसे फिर पीड़ित को दिया बस का किराया, जानिए पूरा माजरा

महिला ने पुलिस को बताया कि वो सुबह साढ़े आठ बजे कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया में मार्निंग वॉक कर रही थी. तभी आचानक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे. उन्होंने मुझे रास्ते में रोका और कहा कि तुम्हारे घर में संकट आने वाला है. पैसा या सोना दान करने से सारी बला टल जाएगी. यह सुनकर मैं घबरा गई. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास अभी पैसे नहीं है. फिर उन्हें अंगुठी निकाल कर दी. दोनों ने कहा कि तुम्हारे हाथ में जो कंगन है, उसे दे दो. मैंने ऐसा ही किया. वो मुझे दो हजार के नोट दे रहे थे पर मैंनै लेने से इनकार कर दिया. दोनों ने कहा बजरंग बली के मंदिर जा कर 11 बार भगवान का नाम लो सारी चीजे आसान हो जाएगी. मैं उनकी बात सुनकर मंदिर पहुंची पर दोनों मौका देख कर फरार हो गए.

ये मामला 6 अगस्त का बताया जा रहा है. इस तरह के कई ठगी के मामले पुलिस के सामने हमेशा आते रहते हैं. अभी तक प्रशासन को दोनों के बारे में कई भी सुराग नहीं मिला है. मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.