ETV Bharat / state

Ranchi triple murder case: ओरमांझी तिहरे हत्याकांड में रात भर चली पुलिस की रेड, 11 में से 8 आरोपी गिरफ्तार - रांची में तिहरा हत्याकांड

ओरमांझी ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Ranchi triple murder case
Ranchi triple murder case
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 10:18 AM IST

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र गुरुवार को हुए तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूअर के द्वारा फसल नुकसान किए जाने के बाद हुए विवाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. रात भर चली छापेमारी में पुलिस ने 11 में से 08 आरोपियों को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें: Triple murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहली रांची, आपसी विवाद में हत्याकांड को दिया गया अंजाम

रात भर चली छापेमारी: ओरमांझी में झानेश्वर, उसकी दो पत्नी सरिता और संजू देवी की गुरुवार को उसके गोतिया वालों ने ही मिलकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा ओरमांझी इलाके में ही रात भर छापेमारी की गई जिसमें 11 में से 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सहजनाथ बेदिया, राजो देवी, रंजीत बेदिया, संचित बेदिया, हेमंत बेदिया, महेंद्र बेदिया, पंचित बेदिया और रामेश्वर बेदिया शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड को 11 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. सभी आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है. मामले में अभी भी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गुरुवार को दिया गया था हत्याकांड को अंजाम: रांची के ओरमांझी गुंजा देवनजारा गांव में गुरुवार को झानेश्वर और उसकी दो पत्नियों की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार बुधवार की शाम सूअर के द्वारा फसल बर्बाद करने को लेकर झानेश्वर के साथ सहजनाथ के परिवार के सदस्य से झगड़ा हुआ था. इस दौरान झानेश्वर ने उसे पीट दिया था. इसी बात को लेकर गुरुवार दिन के करीब ग्यारह बजे सहजनाथ ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ झानेश्वर के घर पर हमला कर दिया. उस वक्त झानेश्वर, उसकी दो पत्नी सरिता और संजू देवी के अलावा उनका भतीजा घर पर मौजूद थे. घर में घुसते के साथ मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद आरोपियों ने कुदाल से मारकर झानेश्वर, सरिता और संजू की हत्या कर दी.

15 दिन पहले फसल खा गए थे सुअर: जानकारी के अनुसार सहजनाथ के खेत में लगे फसल को 15 दिन पहले बकरी और सूअर ने नुकसान कर दिया था. आरोप है कि झानेश्वर के बकरी और सुअर की वजह से उसकी खेत में लगी फसल बर्बाद हुई थी. इस बात को लेकर सहजनाथ बेदिया और झामेश्वर बेदिया के बीच उस वक्त काफी झगड़ा हुआ था. इस दौरान मारपीट भी हुई थी. दोनों पक्षों में यह विवाद उस दिन के बाद से लगातार हो रहा था, बात इतनी बढ़ी कि गुरुवार को तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र गुरुवार को हुए तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूअर के द्वारा फसल नुकसान किए जाने के बाद हुए विवाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. रात भर चली छापेमारी में पुलिस ने 11 में से 08 आरोपियों को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें: Triple murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहली रांची, आपसी विवाद में हत्याकांड को दिया गया अंजाम

रात भर चली छापेमारी: ओरमांझी में झानेश्वर, उसकी दो पत्नी सरिता और संजू देवी की गुरुवार को उसके गोतिया वालों ने ही मिलकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा ओरमांझी इलाके में ही रात भर छापेमारी की गई जिसमें 11 में से 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सहजनाथ बेदिया, राजो देवी, रंजीत बेदिया, संचित बेदिया, हेमंत बेदिया, महेंद्र बेदिया, पंचित बेदिया और रामेश्वर बेदिया शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड को 11 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. सभी आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है. मामले में अभी भी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गुरुवार को दिया गया था हत्याकांड को अंजाम: रांची के ओरमांझी गुंजा देवनजारा गांव में गुरुवार को झानेश्वर और उसकी दो पत्नियों की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार बुधवार की शाम सूअर के द्वारा फसल बर्बाद करने को लेकर झानेश्वर के साथ सहजनाथ के परिवार के सदस्य से झगड़ा हुआ था. इस दौरान झानेश्वर ने उसे पीट दिया था. इसी बात को लेकर गुरुवार दिन के करीब ग्यारह बजे सहजनाथ ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ झानेश्वर के घर पर हमला कर दिया. उस वक्त झानेश्वर, उसकी दो पत्नी सरिता और संजू देवी के अलावा उनका भतीजा घर पर मौजूद थे. घर में घुसते के साथ मारपीट शुरू हो गयी. जिसके बाद आरोपियों ने कुदाल से मारकर झानेश्वर, सरिता और संजू की हत्या कर दी.

15 दिन पहले फसल खा गए थे सुअर: जानकारी के अनुसार सहजनाथ के खेत में लगे फसल को 15 दिन पहले बकरी और सूअर ने नुकसान कर दिया था. आरोप है कि झानेश्वर के बकरी और सुअर की वजह से उसकी खेत में लगी फसल बर्बाद हुई थी. इस बात को लेकर सहजनाथ बेदिया और झामेश्वर बेदिया के बीच उस वक्त काफी झगड़ा हुआ था. इस दौरान मारपीट भी हुई थी. दोनों पक्षों में यह विवाद उस दिन के बाद से लगातार हो रहा था, बात इतनी बढ़ी कि गुरुवार को तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.