रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के लिए रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल ने तैनाती का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को जिले भर के थानेदार और डीएसपी की बैठक बुलाई. जिसमें दुर्गा पूजा की सुरक्षा पर विशेष सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Navratri 2023: पूजा पंडाल बनाना है तो अग्निशमन विभाग से लेनी होगी अनुमति, करना होगा गाइडलाइन को फॉलो
पंडाल दर्शन से लेकर विसर्जन तक की प्लानिंगः रविवार को राजधानी के सभी थानेदार दुर्गा पूजा को लेकर उनके द्वारा की गई तैयारियों का खाका लेकर एसएसपी के पास मीटिंग के लिए पहुचें. मसलन किस थाना क्षेत्र में कितने पंडाल हैं, किस पंडाल में भीड़ ज्यादा होती है, कौन सा पंडाल संवेदनशील है और किस पंडाल में कितने बल को तैनात करने की आवश्यकता है. इन तमाम बातों को लेकर चर्चा की गयी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी.
इस मीटिंग के दौरान एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में थाना की गश्ती दल के अलावा पीसीआर, हाइवे, पेट्रोल और मोटरसाइकिल दस्ते के साथ विशेष निगरानी का निर्देश दिया है. शहरी क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी को होगी जबकि सेक्टर में बांटकर इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है, पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी खुद करेंगे. एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर होगी, अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया जाएगा.
सभी पूजा पंडालों पर होगी नजरः राजधानी के सभी पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम होंगे. सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे पंडाल के आसपास और डेकोरेशन की सीमा तक सीसीटीवी कैमरे लगाएं. सीसीटीवी के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. इसके कंट्रोल रूम में लगी पुलिस की कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है. वहीं पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर की लाइव फीड पंडालों में ही होगी. सभी पूजा पंडालों में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
धारा 107 और थाना हाजिरी की समीक्षाः इस बैठक के दौरान एसएसपी ने धारा 107 और थाना हाजिरी की भी समीक्षा की, उपद्रवी किस्म के लोगों पर विशेष नजर रखने निर्देश दिया. इसके अलावा सभी थानेदारों को उनके इलाके के अपराधियों और जमानत पर छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
आग से बचाव को लेकर भी निर्देशः रांची एसएसपी ने बताया कि पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. सभी पूजा पंडाल आग से बचाव के लिए जितने भी जरूरी सामग्री है, उन्हें पंडाल के पास रखना है. सभी पंडाल में लोकल स्तर पर फायर टेंडर रखना अनिवार्य किया गया है. वहीं इस दौरान शहर में कुल आठ जगहों पर अग्निशमन वाहन स्टैटिक रूप में मौजूद रहेंगे. अग्निशमन को लेकर सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इसमें लापरवाही नहीं चलेगी. सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडाल में जाकर स्वयं अग्निशमन यंत्रों की जांच करें. सभी पूजा समिति थानों में यह लिखकर देंगे कि उनके यहां पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र और आग से बचाव के लिए साधन उपलब्ध हैं.
पुलिस के साथ एक्टिव रहेंगे वॉलेंटियर्सः रांची एसएसपी ने बताया कि पूजा के दौरान और विसर्जन के समय भी पुलिस के साथ पूजा समितियों के वॉलिंटियर्स एक्टिव रहेंगे. उन्हें निर्देश दिया गया है कि पुलिस उनकी मदद के लिए सदैव तैयार रहेगी लेकिन उन्हें भी पूरी तरह से एक्टिव रहकर काम करना है. विसर्जन के दौरान भी वॉलिंटियर्स को पुलिस के साथ साथ एक्टिव रहना है.