ETV Bharat / state

तीन माह में ही रांची में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शटरडाउन, छात्राओं का प्रदर्शन - शॉर्ट टर्म नर्सिंग कोर्स

रांची में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र विवादों में घिर गया है. छह माह के शॉर्ट टर्म नर्सिंग कोर्स में दाखिला देकर तीन माह में ही सेंटर बंद करने का उस पर आरोप लगा है. इसको लेकर छात्राओं ने सोमवार को कौशल प्रशिक्षण केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ranchi skill training center controversy center closed in three months by enrolling in six month course
रांची में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शटरडाउन
author img

By

Published : May 23, 2022, 4:53 PM IST

Updated : May 23, 2022, 5:37 PM IST

रांचीः रांची में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र में छह महीने के शॉर्ट टर्म नर्सिंग कोर्स में छात्राओं को दाखिला देकर तीन माह में ही शटर डाउन कर दिया गया. क्लास लेने छात्राएं पहुंची तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली. इस पर छात्राएं आक्रोशित हो गईं. उन्होंने रांची में कौशल प्रशिक्षण केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कोर्स संचालकों पर ठगी का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि संचालकों ने बिना बताए 6 महीने की जगह कोर्स को 3 महीने में ही बंद कर दिया और इसकी कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें कोर्स के लिए कोई प्रमाणपत्र भी नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्लेसमेंट के नाम पर ठगीः पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का हंगामा

राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के युवाओं में स्किल डेवलप करने के उद्देश्य से कई शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किया किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्किल इंडिया के तहत लालपुर में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जीडीए (नर्सिंग कोर्स) में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए कई छात्राओं ने दाखिला लिया था. छात्राओं का कहना है कि इस केंद्र को संचालक अचानक बंद कर रहा है. वे सोमवार को केंद्र पहुंची तो मामले की जानकारी मिली.

देखें पूरी खबर

छात्राओं का कहना है कि नगरीय प्रशासन निदेशालय की ओर से कौशल प्रशिक्षण दिए जाने का झांसा दिया गया था. छात्राओं का आरोप है कि इस मामले को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन किसी ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया है.

बताते चलें कि इन छात्राओं से कॉलेज कैंपस, शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए संपर्क साधा गया था. इसके बाद विद्यार्थी short-term कोर्स संचालित करने वाले केंद्रों में नामांकन कराया था. रांची के लालपुर स्थित नगरीय प्रशासन निदेशालय के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा था. लेकिन सोमवार को 6 महीने के कोर्स को 3 महीने के अंदर ही बंद कर दिया गया.


ये है पूरा मामलाः एक छात्रा पूजा का कहना है कि बैच में कुल 40 छात्राएं हैं .जो प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक इस केंद्र में प्रशिक्षण लेने पहुंच रहीं थीं. लेकिन सोमवार को जब वह क्लास लेने के लिए पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि यह केंद्र अब बंद किया जा रहा है. इससे छात्राएं आक्रोशित हो गईं. इस पर छात्राओं ने केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और इन्होंने केंद्र संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

रांचीः रांची में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र में छह महीने के शॉर्ट टर्म नर्सिंग कोर्स में छात्राओं को दाखिला देकर तीन माह में ही शटर डाउन कर दिया गया. क्लास लेने छात्राएं पहुंची तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली. इस पर छात्राएं आक्रोशित हो गईं. उन्होंने रांची में कौशल प्रशिक्षण केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कोर्स संचालकों पर ठगी का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि संचालकों ने बिना बताए 6 महीने की जगह कोर्स को 3 महीने में ही बंद कर दिया और इसकी कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें कोर्स के लिए कोई प्रमाणपत्र भी नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्लेसमेंट के नाम पर ठगीः पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का हंगामा

राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के युवाओं में स्किल डेवलप करने के उद्देश्य से कई शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किया किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्किल इंडिया के तहत लालपुर में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जीडीए (नर्सिंग कोर्स) में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए कई छात्राओं ने दाखिला लिया था. छात्राओं का कहना है कि इस केंद्र को संचालक अचानक बंद कर रहा है. वे सोमवार को केंद्र पहुंची तो मामले की जानकारी मिली.

देखें पूरी खबर

छात्राओं का कहना है कि नगरीय प्रशासन निदेशालय की ओर से कौशल प्रशिक्षण दिए जाने का झांसा दिया गया था. छात्राओं का आरोप है कि इस मामले को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन किसी ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया है.

बताते चलें कि इन छात्राओं से कॉलेज कैंपस, शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए संपर्क साधा गया था. इसके बाद विद्यार्थी short-term कोर्स संचालित करने वाले केंद्रों में नामांकन कराया था. रांची के लालपुर स्थित नगरीय प्रशासन निदेशालय के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा था. लेकिन सोमवार को 6 महीने के कोर्स को 3 महीने के अंदर ही बंद कर दिया गया.


ये है पूरा मामलाः एक छात्रा पूजा का कहना है कि बैच में कुल 40 छात्राएं हैं .जो प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक इस केंद्र में प्रशिक्षण लेने पहुंच रहीं थीं. लेकिन सोमवार को जब वह क्लास लेने के लिए पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि यह केंद्र अब बंद किया जा रहा है. इससे छात्राएं आक्रोशित हो गईं. इस पर छात्राओं ने केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और इन्होंने केंद्र संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Last Updated : May 23, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.