रांची: साईं वॉलीबॉल सेंटर को बंद कर दिया गया. इसकी सूचना खिलाड़ियों को एक लेटर जारी कर दी गई और खिलाड़ियों को हजारीबाग के पदमा सेंटर भेजे जाने की बात कही गई. इसको लेकर तमाम खिलाड़ी पदमा सेंटर जाने से इंकार करते हुए अपने-अपने घर चले गए. इन खिलाड़ियों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है.
बता दें कि रांची साईं वॉलीबॉल सेंटर द्वारा हजारीबाग और रांची के सेंटर को मर्ज करने का फरमान पहले ही जारी कर दिया गया था. इसको लेकर खिलाड़ियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था. खिलाड़ी किसी भी हालत में पदमा वॉलीबॉल सेंटर जाना ही नहीं चाहते हैं, लेकिन साईं का तर्क रहा है कि खिलाड़ियों को उत्तम प्रबंध देने के उद्देश्य से ही हजारीबाग भेजा जा रहा है. रांची सेंटर में कुछ खास व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए नहीं है .
ये भी देखें-खदानों में जमा पानी का होगा सदुपयोग, किसानों की समस्या होगी दूर
मोराबादी स्थित साई सेंटर में वॉलीबॉल के तमाम इवेंट बंद कर दिया गया है. इस सेंटर के खिलाड़ियों और कोच को हजारीबाग पदमा वॉलीबॉल सेंटर जाने का फरमान जारी कर दिया गया है. ऐसी भी खबर आ रही है कि रांची साईं वॉलीबॉल सेंटर बंद कर उसके जगह हॉकी एक्सीलेंसी सेंटर खोलने का विचार किया जा रहा है. रांची के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को हजारीबाग शिफ्ट कर इस बदलाव के बाद रांची को दूसरा हॉकी एक्सीलेंस सेंटर मिल सकता है. हालांकि, वॉलीबॉल खिलाड़ियों का विरोध जारी है. वह किसी भी हालत में पदमा सेंटर जाना नहीं चाहते है.