रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए नए उपाय ढूंढ रही है, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
इसी के मद्देनजर रिम्स के डॉक्टर झारखंड के नागरिकों के लिए कोरोना वायरस रोग के विषय में ज्ञान, दृष्टिकोण और प्रथाओं के बारे में एक राज्यस्तरीय सर्वेक्षण कर रही है. इस सर्वेक्षण में झारखंड के 18 वर्ष से ऊपर के सभी निवासी भाग लेने के पात्र हैं.
इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले लोगों से कुल 25 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 3 से 5 मिनट तक का समय लगेगा. वहीं, लोगों द्वारा दिए गए जवाब को गोपनीय रखा जाएगा.
सर्वेक्षण के निष्कर्षों से राज्य सरकार को राज्य में प्रभावी ढंग से कोरोना से लड़ने में मदद भी मिलेगी. इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए रिम्स वेबसाइट पर जाये rimsranchi.org या फिर हिंदी में सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScCCKS6r15tP8zReOwG8YZS29F0nXnhEgi9K7e91BgS1eudHw/viewform लिंक पर जाकर क्लिक करें.
वही अंग्रेजी में इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeZHeDcHelmXNSN2QO3k5n_I6d1blhKnkibEjJFKSYK_j3KcQ/view form लिंक पर जाकर क्लिक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- घास खाती महिला के वीडियो की हकीकत, ईटीवी भारत की पड़ताल
बता दें कि इसकी पहल रिम्स के डेंटल विभाग में कार्यरत चिकित्सक डॉ अर्पिता रॉय और डॉ निशांत के जरिए किया गया है. इन डॉक्टरों के पहल की प्रशंसा पूरा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है और इनकी इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सामने यह प्रस्ताव रखा.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के जरिए राज्य के सभी उपायुक्तों को वेबसाइट पर सर्वेक्षण कराने की अनुमति दी है. वहीं इस सर्वेक्षण को लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के संरक्षण से लोगों के मन में जो डर है उसका आकलन किया जाएगा.
उसके बाद इस सर्वेक्षण के हिसाब से जो भी डाटा आएगा, उस पर काम भी किए जाएंगे. फिलहाल इसके डाटा को एनालाइज करने के लिए रिम्स में एक डॉक्टरों की टीम बना दी गई है.
गौरतलब है कि अगर झारखंड के लोग रिम्स प्रबंधन की इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं तो राज्य सरकार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. फिलहाल रिम्स प्रबंधन की इस पहल पर एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने की अपील की जा रही है.