ETV Bharat / state

रांची में कोरोना की दूसरी लहर, मिले सबसे ज्यादा नए मामले, रेल मंडल की तरफ से उठाए गए सुरक्षात्मक कदम - रांची रेल मंडल

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. इसी क्रम में रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा मिली है. जिसका कारण रेल यातायात बताया जा रहा है.

ranchi railway division alert regarding new corona cases
रांची में कोरोना की दूसरी लहर
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 2:49 PM IST

रांचीः एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है. इस वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में भी चिंता का माहौल है. देश के कुछ राज्यों में तो इसे गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर नाइट लॉकडाउन जैसे प्रक्रियाएं अपनानी शुरू कर दी हैं. वहीं सार्वजनिक यातायात के साधन रेल यातायात पर भी कई सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हमारी टीम ने रांची रेल मंडल की ओर से क्या कुछ व्यवस्था की जा रही है, इसकी पड़ताल करने रांची रेलवे स्टेशन पहुंची और हाल जाना.

देखें स्पेशल स्टोरी
इसी भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू, स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन



लगातार बढ़ रहे हैं मामले
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 46,951 मामले सामने आए हैं. अब तक 21180 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 212 लोगों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र में 1 दिन में 30,535 नए केस सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हो गई है. विभिन्न राज्यों की ओर से कड़े सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड में रविवार को कोरोना के 83 नए संक्रमित मिले हैं. इससे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 756 हो गई है. ताजा आंकड़े बताते हैं राज्य के राजधानी रांची में सबसे अधिक नए मामले मिले हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं.

रेल यातायात को माना जा रहा है कोरोना प्रसार का एक वजह
सार्वजनिक यातायात व्यवस्था रेलवे को कोरोना संक्रमण के प्रसार की एक वजह मानी जा रही है. इसे देखते हुए देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी रांची में प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न राज्यों से झारखंड पहुंच रहे हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही है. क्या रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है? कोरोना टेस्ट को लेकर स्टेशन में क्या व्यवस्था है? ऐसे ही तमाम मामलों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर पड़ताल की है. मामले को लेकर हमारी टीम ने रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार से भी बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन और रेलवे की गाइडलाइन के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.


आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग
आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है. स्वास्थ विभाग के साथ-साथ रांची रेल मंडल की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर निशुल्क कैंप लगाए गए हैं. लोग सुरक्षा के मद्देनजर स्वेच्छा से निशुल्क कैंप में अपना सैंपल भी दे रहे हैं. संदिग्ध यात्री पाए जाने पर उन्हें तुरंत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और संबंधित अस्पताल को सूचना देकर उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले रांची रेल मंडल सतर्क
लगातार बढ़ते मामलों को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारी भी काफी सतर्क दिख रहे हैं. पदाधिकारियों ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर तमाम सैंपल लिए जा रहे हैं और उसके बाद फोन के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया जा रहा है.

रांचीः एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है. इस वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में भी चिंता का माहौल है. देश के कुछ राज्यों में तो इसे गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर नाइट लॉकडाउन जैसे प्रक्रियाएं अपनानी शुरू कर दी हैं. वहीं सार्वजनिक यातायात के साधन रेल यातायात पर भी कई सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हमारी टीम ने रांची रेल मंडल की ओर से क्या कुछ व्यवस्था की जा रही है, इसकी पड़ताल करने रांची रेलवे स्टेशन पहुंची और हाल जाना.

देखें स्पेशल स्टोरी
इसी भी पढ़ेंः सरकारी स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू, स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन



लगातार बढ़ रहे हैं मामले
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 46,951 मामले सामने आए हैं. अब तक 21180 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 212 लोगों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र में 1 दिन में 30,535 नए केस सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हो गई है. विभिन्न राज्यों की ओर से कड़े सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. झारखंड में रविवार को कोरोना के 83 नए संक्रमित मिले हैं. इससे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 756 हो गई है. ताजा आंकड़े बताते हैं राज्य के राजधानी रांची में सबसे अधिक नए मामले मिले हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं.

रेल यातायात को माना जा रहा है कोरोना प्रसार का एक वजह
सार्वजनिक यातायात व्यवस्था रेलवे को कोरोना संक्रमण के प्रसार की एक वजह मानी जा रही है. इसे देखते हुए देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी रांची में प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न राज्यों से झारखंड पहुंच रहे हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही है. क्या रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है? कोरोना टेस्ट को लेकर स्टेशन में क्या व्यवस्था है? ऐसे ही तमाम मामलों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर पड़ताल की है. मामले को लेकर हमारी टीम ने रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार से भी बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन और रेलवे की गाइडलाइन के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.


आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग
आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है. स्वास्थ विभाग के साथ-साथ रांची रेल मंडल की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर निशुल्क कैंप लगाए गए हैं. लोग सुरक्षा के मद्देनजर स्वेच्छा से निशुल्क कैंप में अपना सैंपल भी दे रहे हैं. संदिग्ध यात्री पाए जाने पर उन्हें तुरंत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और संबंधित अस्पताल को सूचना देकर उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले रांची रेल मंडल सतर्क
लगातार बढ़ते मामलों को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारी भी काफी सतर्क दिख रहे हैं. पदाधिकारियों ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर तमाम सैंपल लिए जा रहे हैं और उसके बाद फोन के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.