रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर इन दिनों बिहार जाने वाली सभी बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसको लेकर रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी कर रही है, लेकिन उसके लिए लोगों से समान्य किराये के 3 गुणा अधिक पैसा वसूल रही है.
सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर एक तरफ जहां चारों और तैयारियां देखी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रवासी लोग अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. छठ के मौके पर बिहार जाने वाली सभी यात्री बस और ट्रेन की टिकट पहले ही रिजर्व हो चुके हैं. जिसके कारण घर से दूर रह रहे लोगों को छठ में घर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रांची से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की लंबी कतार है. ऐसे में रांची रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधा के लिए सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन इस सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन में भी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस स्पेशल ट्रेनों की थर्ड एसी में सफर कर रहे लोगों से रेलवे हवाई जहाज के किराए के बराबर पैसे वसूल रही है. जिसके कारण आम लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.
रांची रेल मंडल की ओर से छठ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसके बावजूद भी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन सुविधा के मद्देनजर लगातार नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रही है. छठ महापर्व में रेल यातायात पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला होकर चलेगी. वहीं, रांची से खुलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की जानकारी बुधवार को रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.
छठ पूजा में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें:-
- ट्रेन संख्या- 08295/08296 (दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच)
- ट्रेन संख्या 08295 दुर्ग से पटना (दिनांक 30-10-2019 , समय 16:00 बजे)
- राउरकेला से प्रस्थान 23:40 बजे, हटिया से प्रस्थान 02:50 बजे, रांची से प्रस्थान 03:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 04:27 बजे, बोकारो स्टील सीटी से प्रस्थान 05:35 बजे और पटना आगमन 11:45 बजे होगी.
- ट्रेन संख्या 08296 पटना से दुर्ग (दिनांक 31-10-2019)
- ट्रेन संख्या 08296 पटना-दुर्ग छठ पुजा स्पेशल ट्रेन
पटना से प्रस्थान 12:30 बजे, बोकारो स्टील सीटी से प्रस्थान 19:00 बजे, मूरी प्रस्थान 20:30 बजे, रांची से प्रस्थान 22:10 बजे, हटिया से प्रस्थान 22:30 बजे, राउरकेला से प्रस्थान 01:40 बजे और दुर्ग आगमन 09:45 बजे होगी.
इन ट्रेनों में 2 सामान कोच, 15 स्लीपर कोच और 3 एसी कोच रहेगी. इसके साथ ही इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे.
ये भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 29 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें
समान्य से 3 गुणा अधिक किराया चुका रहे हैं यात्री
छठ महापर्व के मौके पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसको लेकर रांची रेल मंडल द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं, लेकिन इन सुविधा स्पेशल ट्रेनों में किराया इतना ज्यादा है कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रांची जयनगर स्पेशल ट्रेन के स्लीपर क्लास का किराया 1105 रुपये हैं और थर्ड एसी का किराया 3155 रुपये रखा गया है. जबकि सामान्य ट्रेन में स्लीपर क्लास का 250 रुपये और थर्ड एसी के लिए 765 रुपए किराया है. इस मामले को लेकर जब रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार से बात की तो उनका कहना है कि ट्रेन की किराए तय करना रेल मंडल का काम नहीं है. यह रेलवे के केंद्रीय स्तर पर किया जाता है.