ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में प्रेमी युगल की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - लड़की से दुष्कर्म का प्रयास

रांची पुलिस ने डेढ़ साल के बाद दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. तुपुदाना ओपी क्षेत्र में डेढ़ साल पहले एक प्रेमी युगल की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-June-2023/jhrnccityspavbjhc10056_14062023142528_1406f_1686732928_744.jpg
Ranchi Police Revealed Double Murder Case
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:44 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के समीप करीब 18 महीने पहले दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 13 नवंबर 2021 को एक युवक और युवती की तुपुदाना इलाके में चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही युवक की बाइक लूट ली गई थी. इस संबंध में तुपुदाना ओपी में मृतक युवक विवेक की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें-रांची बिट्टू हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या, जेल में रची गई थी साजिश

बाइक लूट मामले में आरोपी से पूछताछ में हुआ डबल मर्डर का खुलासाः जानकारी के अनुसार बीते दिनों बाइक लूटकांड में एक युवक को तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डबल मर्डर मामले की जानकारी मिली. उसके बाद मामले की जानकारी एसएसपी किशोर कौशल को दी गई. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी दल में तुपुदाना थाना के पुलिसकर्मी और डीएसपी कार्यालय के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

मामले में पुलिस ने कुल तीन अपराधियों को किया गिरफ्तारः वहीं हिरासत में लिए युवक के निशादेही पर बाइक मुरहू से बरामद कर ली गई. साथ ही एक युवक को वहां से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में युवक ने कई गहरे राज उगले. इसके साथ ही रांची के तुपुदाना में डबल मर्डर केस का खुलासा हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की हत्या हो गई है. गिरफ्तार आरोपियों में दानियल, आयुष और रवि शामिल हैं. वहीं चौथे हत्यारोपी निरंजन बांडो का मर्डर हो चुका है. निरंजन पीएलएफआई का माओवादी भी था.

दुष्कर्म का विरोध करने पर प्रेमी जोड़े की हुई थी हत्याः गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन रात में चारों मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे. उसी समय लड़की और विवेक मैदान में आये और दूसरी ओर मैदान में बैठ गए. इसी बीच रवि और निरंजन ने लड़की के साथ दुष्कर्म की योजना बनाई. लेकिन उसमें से एक युवक ने इस बात का विरोध किया. लेकिन निरंजन और रवि उसकी बात नहीं माने और लड़की के पास पहुंच कर दोनों छेड़छाड़ करने लगे. इस पर विवेक और लड़की ने इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगे. इसी बीच लड़की से रेप का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी सफल नहीं हुए. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर लड़की और लड़के को दौड़ाकर चापड़ (धारदार हथियार) से मारकर हत्या कर दी और बाइक लेकर फरार हो गए.

13 नवंबर 2021 को हुई थी प्रेमी जोड़े की हत्याः बता दें 13 नवंबर 2021 की रात को नया हुलहुंडू निवासी विवेक और उसकी गर्लफ्रेंड रिंग रोड के किनारे मैदान में गए थे. इसी दौरान पहले से मौजूद आरोपियों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी थी. जिसमें पुलिस को बुधवार को सफलता मिली है. पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रांचीः राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के समीप करीब 18 महीने पहले दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 13 नवंबर 2021 को एक युवक और युवती की तुपुदाना इलाके में चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही युवक की बाइक लूट ली गई थी. इस संबंध में तुपुदाना ओपी में मृतक युवक विवेक की मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें-रांची बिट्टू हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या, जेल में रची गई थी साजिश

बाइक लूट मामले में आरोपी से पूछताछ में हुआ डबल मर्डर का खुलासाः जानकारी के अनुसार बीते दिनों बाइक लूटकांड में एक युवक को तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो डबल मर्डर मामले की जानकारी मिली. उसके बाद मामले की जानकारी एसएसपी किशोर कौशल को दी गई. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी दल में तुपुदाना थाना के पुलिसकर्मी और डीएसपी कार्यालय के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

मामले में पुलिस ने कुल तीन अपराधियों को किया गिरफ्तारः वहीं हिरासत में लिए युवक के निशादेही पर बाइक मुरहू से बरामद कर ली गई. साथ ही एक युवक को वहां से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में युवक ने कई गहरे राज उगले. इसके साथ ही रांची के तुपुदाना में डबल मर्डर केस का खुलासा हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की हत्या हो गई है. गिरफ्तार आरोपियों में दानियल, आयुष और रवि शामिल हैं. वहीं चौथे हत्यारोपी निरंजन बांडो का मर्डर हो चुका है. निरंजन पीएलएफआई का माओवादी भी था.

दुष्कर्म का विरोध करने पर प्रेमी जोड़े की हुई थी हत्याः गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन रात में चारों मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे. उसी समय लड़की और विवेक मैदान में आये और दूसरी ओर मैदान में बैठ गए. इसी बीच रवि और निरंजन ने लड़की के साथ दुष्कर्म की योजना बनाई. लेकिन उसमें से एक युवक ने इस बात का विरोध किया. लेकिन निरंजन और रवि उसकी बात नहीं माने और लड़की के पास पहुंच कर दोनों छेड़छाड़ करने लगे. इस पर विवेक और लड़की ने इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगे. इसी बीच लड़की से रेप का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी सफल नहीं हुए. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर लड़की और लड़के को दौड़ाकर चापड़ (धारदार हथियार) से मारकर हत्या कर दी और बाइक लेकर फरार हो गए.

13 नवंबर 2021 को हुई थी प्रेमी जोड़े की हत्याः बता दें 13 नवंबर 2021 की रात को नया हुलहुंडू निवासी विवेक और उसकी गर्लफ्रेंड रिंग रोड के किनारे मैदान में गए थे. इसी दौरान पहले से मौजूद आरोपियों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी थी. जिसमें पुलिस को बुधवार को सफलता मिली है. पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.