रांची: बुधवार (25 अक्टूबर) का दिन रांची पुलिस के लिए बेहद अहम है. एक तरफ जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भारी हुजूम तालाब और नदियों की तरफ निकलेगा, वहीं दूसरी तरफ दो विदेशी टीम शाम के समय ही रांची एयरपोर्ट से हॉकी स्टेडियम तक पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Vijayadashami 2023: जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रिवॉल्वर रुपी धनुष से हो गया मिस फायर, जानिए तब कैसे जला रावण
एसएसपी ने दिया निर्देश: बुधवार शाम में राज्यपाल से लेकर कई वीआईपी का मूवमेंट भी है. ऐसे में रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा, विसर्जन जुलूस की सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट को लेकर रांची एसएसपी के द्वारा पूरी प्लानिंग की गई है. बुधवार सुबह से ही रांची पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट कर दिया गया है. जब तक एयरपोर्ट से सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्टेडियम ना पहुंच जाए और जब तक विसर्जन पूरा ना हो जाए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
विसर्जन में नहीं बजेंगे भड़काऊ गाने: रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया मुख्य जुलूस बिहार क्लब से निकलेगा. पंडरा और हेसल की ओर से आनेवाली शोभायात्रा न्यू मार्केट चौक पहुंचेगी. यहां पर कचहरी एवं कांके रोड, बरियातू रोड से निकली प्रतिमाओं के साथ सभी शहीद चौक पहुंचेगी. यहीं पर हरमू रोड की ओर से निकली शोभायात्रा का मिलन होगा.
इसके बाद समिति द्वारा संयुक्त विसर्जन शोभायात्रा आरंभ होगी. मेन रोड, काली स्थान चौक से होकर विसर्जन शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. यहां से आयोजन समितियां प्रतिमाओं को लेकर लाइन टैंक तालाब और बड़ा तालाब पहुंचेंगी, जहां पर देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. विसर्जन को लेकर कई तरह के निर्देश भी जारी किए गए है. शोभा यात्रा में किसी भी तरह का भड़काऊ गाना नहीं बजाना है. पूजा समितियां को जो निर्देश प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है जो रूट लाइन बनाया गया है उसका उन्हें पालन करना है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: विसर्जन जुलूस को लेकर रांची के 10 तालाबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शहर के सभी तालाबों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलों पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. इसमे सबसे महत्पूर्ण बड़ा तालाब है. सभी विसर्जन स्थलों पर नाव, नाविक और गोताखोरों की व्यवस्था की गई है. पुलिस बल के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी सभी जगह तैनात किए गए हैं.