ETV Bharat / state

शहर से लेकर गांव तक अपराधियों पर दबिश, आर्म्स एक्ट के 268 क्रिमिनल्स उठा कर लाए गए थाने

राजधानी रांची में अपराध की वारदातों पर ब्रेक लगाने लिए पुलिस रेस हो चुकी है. मंगलवार की आधी रात से लेकर बुधवार की दोपहर तक 268 अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से उठा कर थाने लाया गया और उनका फिजिकल वेरिफिकेशन कर उनसे बांड भरवा कर छोड़ा गया.

Efforts to control crime in Ranchi
रांची चुटिया थाना
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 9:45 PM IST

रांची: रांची पुलिस ने जेल से छूटे अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. पुलिस की टीम अब उनका भौतिक सत्यापन कर रही है, इसी के तहत रांची पुलिस ने गोलीबारी, हत्या और आर्मस एक्ट से जुड़े मामले के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर मंगलवार की आधी रात से शुरू हुए इस अभियान के दौरान 268 अपराधियों को उठाकर थाने लाया गया. इसमें रांची शहरी क्षेत्र में 179 और ग्रामीण थाना क्षेत्र में 99 अपराधी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार, ट्विटर पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का किया था इस्तेमाल

रांची के शहरी और ग्रामीण इलाके के थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया. सत्यापन के दौरान जिन अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ की गई. जेल से छूटने के बाद उनकी पूरी गतिविधि की जानकारी ली गई. अपराधियों से उनके कार्यों के बारे में भी पूछा गया. उन सभी चीजों को पुलिस ने एक फाइल में अंकित किया है, साथ ही पुलिस की टीम ने अपराधियों के परिजनों से भी पूछताछ कर उनका डिटेल लिया.


संदिग्ध मिलने पर सीसीए व जिला बदर की होगी कार्रवाई: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पांच साल के भीतर के आर्मस एक्ट, हत्या और गोलीबारी मामले में शामिल अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. उनकी गतिविधि की जांच की जा रही है. संदिग्ध होने पर उन अपराधियों के खिलाफ सीसीए, जिला बदर और सर्विलांस प्रोसेडिंग के लिए प्रस्ताव समर्पित किया जाएगा. एसएसपी ने सभी थानेदारों को जेल से छूटे अपराधियों के गतिविधि की जांच करने का निर्देश दिया है.

अपराधियों का तैयार होगा डाटा: रांची पुलिस अपराधियों की अलग अलग फाइल तैयार कर रही है. हत्या, आर्मस एक्ट, गोलीबारी आदि मामलों में जुड़े अपराधियों की अलग-अलग फाइल बनायी जा रही है. उस फाइल में अपराधी का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर के अलावा उनके सभी परिवार वालों के मोबाइल फोन, सभी परिवार वालों के पैन नंबर, आधार नंबर, सभी परिवार वालों के अकाउंट नंबर की जानकारी अंकित की जाएगी. साथ ही उसके चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी फाइल में अंकित किया जाएगा.

रांची: रांची पुलिस ने जेल से छूटे अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. पुलिस की टीम अब उनका भौतिक सत्यापन कर रही है, इसी के तहत रांची पुलिस ने गोलीबारी, हत्या और आर्मस एक्ट से जुड़े मामले के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर मंगलवार की आधी रात से शुरू हुए इस अभियान के दौरान 268 अपराधियों को उठाकर थाने लाया गया. इसमें रांची शहरी क्षेत्र में 179 और ग्रामीण थाना क्षेत्र में 99 अपराधी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार, ट्विटर पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का किया था इस्तेमाल

रांची के शहरी और ग्रामीण इलाके के थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया. सत्यापन के दौरान जिन अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ की गई. जेल से छूटने के बाद उनकी पूरी गतिविधि की जानकारी ली गई. अपराधियों से उनके कार्यों के बारे में भी पूछा गया. उन सभी चीजों को पुलिस ने एक फाइल में अंकित किया है, साथ ही पुलिस की टीम ने अपराधियों के परिजनों से भी पूछताछ कर उनका डिटेल लिया.


संदिग्ध मिलने पर सीसीए व जिला बदर की होगी कार्रवाई: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पांच साल के भीतर के आर्मस एक्ट, हत्या और गोलीबारी मामले में शामिल अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. उनकी गतिविधि की जांच की जा रही है. संदिग्ध होने पर उन अपराधियों के खिलाफ सीसीए, जिला बदर और सर्विलांस प्रोसेडिंग के लिए प्रस्ताव समर्पित किया जाएगा. एसएसपी ने सभी थानेदारों को जेल से छूटे अपराधियों के गतिविधि की जांच करने का निर्देश दिया है.

अपराधियों का तैयार होगा डाटा: रांची पुलिस अपराधियों की अलग अलग फाइल तैयार कर रही है. हत्या, आर्मस एक्ट, गोलीबारी आदि मामलों में जुड़े अपराधियों की अलग-अलग फाइल बनायी जा रही है. उस फाइल में अपराधी का नाम, पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर के अलावा उनके सभी परिवार वालों के मोबाइल फोन, सभी परिवार वालों के पैन नंबर, आधार नंबर, सभी परिवार वालों के अकाउंट नंबर की जानकारी अंकित की जाएगी. साथ ही उसके चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी फाइल में अंकित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.