रांचीः राजधानी में पिछले दिनों से बाइकर्स गैंग ने कई लूटपाट और चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद रांची पुलिस ने टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाले सत्य सामने आया. चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार दो शातिर अपराधियों के निशानदेही पर शहर के दो जेवर व्यवसाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- पाकुड़ः चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन सहित दिए कई अहम जानकारी
खरीद बिक्री करने वाले भी होंगे गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर दोनों शातिर अपराधी भाग रहे थे. इसी दौरान मेकॉन कॉलोनी में मौजूद स्थानीय गार्ड की मदद से दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान पुलिस को मालूम चला कि रांची के कई थानों में दोनों शातिर अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, लूट की गई सोने की चेन, मोबाइल फोन और गला हुआ सोने का टुकड़ा बरामद किया. हटिया एएसपी ने बताया कि पुलिस वैसे व्यापारियों को भी चिन्हित करेगी जो चोरी और लूट के सामान की खरीद बिक्री करते हैं. उन्होंने तमाम पुलिस अधिकारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी.