ETV Bharat / state

रिम्स से महिला बच्चों को लेकर हुई थी फरार, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा - रांची न्यूज

ranchi police arrested woman. रिम्स से बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.

ranchi Police arrested woman who stole child from RIMS
ranchi Police arrested woman who stole child from RIMS
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 10:56 PM IST

रांचीः रिम्स अस्पताल परिसर से एक साल के बच्चे की चोरी कर ली गई. हालांकि बरियातू पुलिस ने बच्चे को कुछ घंटों में ही बरामद कर लिया. साथ ही बच्चे को अगवा करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाली महिला का नाम सकीना खातून है. मूल रूप से लोहरदगा की रहने वाली सकीना वर्तमान में बरियातू जोड़ा तालाब स्थित अपनी बहन के घर में रह रही थी. महिला आईवीएफ सेंटर में कार्य करती है.

सीसीटीवी से मिला सुरागः जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में पुलिस को रिम्स परिसर से बच्चा चोरी होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम ने पहले रिम्स परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाला. पता चला कि आरोपी महिला शौचालय के पास से बच्चे को लेकर फरार हुई है. इसके बाद पुलिस की टीम ने बच्चे को तलाशना शुरू कर दिया. रात साढ़े आठ बजे पुलिस ने बच्चे को रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट के पास से बरामद कर लिया. साथ ही महिला को भी पकड़ लिया. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह बच्चे को बिक्री करने के मकसद से चोरी की थी. वह बच्चे को लेकर लोहरदगा जा रही थी. वहां पर किसी से बच्चे का सौदा करने की योजना थी. हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.

शौच करने गई महिला के बच्चे को लेकर हुई थी फरारः पीड़िता संगीता बोधरा रविवार को अपने एक साल के बच्चे और खुद को दिखाने के लिए रिम्स पहुंची थी. हालांकि डॉक्टर नहीं होने की वजह से वह इमरजेंसी में बच्चे को गोद में लेकर बैठी हुई थी. आरोपी सकीना भी डॉक्टर को दिखाने के लिए रिम्स पहुंची हुई थी. आरोपी और पीड़ित दोनों अलग-बगल में ही बैठी हुई थी. इस दौरान डॉक्टर को लेकर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. दिन के 12 बजे संगीता को शौच लगा. तभी आरोपी महिला ने संगीता से कहा कि वह शौच करने जाए और बच्चों को वह देख लेगी. नैपकीन आदि भी चेंज कर देगी. संगीता आरोपी के झांसे में आ गयी और अपना बच्चा उसे थमा कर शौच के लिए चली गई. कुछ देर बाद जब वह लौटी तो बच्चा और आरोपी महिला दोनों ही गायब थी. संगीता के होश उड़ गए और इधर-उधर बच्चे व आरोपी को तलाशने लगी. जोर-जोर से रोने लगी. आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और वे भी बच्चे व महिला को तलाशने लगे. करीब एक बजे तक जब बच्चा नहीं मिला तो संगीता सीधे बरियातू थाना पहुंची. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस खोजबीन शुरू कर दी.

रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट के पास से हुआ बरामदः महिला ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो से बच्चे को लेकर सीधे अरगोड़ा मैदान पहुंच गई थी. वहां पर शाम तक बच्चों को अपने पास रखी हुई थी. इसी बीच यह पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है. रात करीब आठ बजे वह लोहरदगा जाने के लिए रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट के पास पहुंची. तलाश कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को पकड़ लिया और उसके पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया.

रांचीः रिम्स अस्पताल परिसर से एक साल के बच्चे की चोरी कर ली गई. हालांकि बरियातू पुलिस ने बच्चे को कुछ घंटों में ही बरामद कर लिया. साथ ही बच्चे को अगवा करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाली महिला का नाम सकीना खातून है. मूल रूप से लोहरदगा की रहने वाली सकीना वर्तमान में बरियातू जोड़ा तालाब स्थित अपनी बहन के घर में रह रही थी. महिला आईवीएफ सेंटर में कार्य करती है.

सीसीटीवी से मिला सुरागः जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में पुलिस को रिम्स परिसर से बच्चा चोरी होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम ने पहले रिम्स परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाला. पता चला कि आरोपी महिला शौचालय के पास से बच्चे को लेकर फरार हुई है. इसके बाद पुलिस की टीम ने बच्चे को तलाशना शुरू कर दिया. रात साढ़े आठ बजे पुलिस ने बच्चे को रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट के पास से बरामद कर लिया. साथ ही महिला को भी पकड़ लिया. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह बच्चे को बिक्री करने के मकसद से चोरी की थी. वह बच्चे को लेकर लोहरदगा जा रही थी. वहां पर किसी से बच्चे का सौदा करने की योजना थी. हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.

शौच करने गई महिला के बच्चे को लेकर हुई थी फरारः पीड़िता संगीता बोधरा रविवार को अपने एक साल के बच्चे और खुद को दिखाने के लिए रिम्स पहुंची थी. हालांकि डॉक्टर नहीं होने की वजह से वह इमरजेंसी में बच्चे को गोद में लेकर बैठी हुई थी. आरोपी सकीना भी डॉक्टर को दिखाने के लिए रिम्स पहुंची हुई थी. आरोपी और पीड़ित दोनों अलग-बगल में ही बैठी हुई थी. इस दौरान डॉक्टर को लेकर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. दिन के 12 बजे संगीता को शौच लगा. तभी आरोपी महिला ने संगीता से कहा कि वह शौच करने जाए और बच्चों को वह देख लेगी. नैपकीन आदि भी चेंज कर देगी. संगीता आरोपी के झांसे में आ गयी और अपना बच्चा उसे थमा कर शौच के लिए चली गई. कुछ देर बाद जब वह लौटी तो बच्चा और आरोपी महिला दोनों ही गायब थी. संगीता के होश उड़ गए और इधर-उधर बच्चे व आरोपी को तलाशने लगी. जोर-जोर से रोने लगी. आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और वे भी बच्चे व महिला को तलाशने लगे. करीब एक बजे तक जब बच्चा नहीं मिला तो संगीता सीधे बरियातू थाना पहुंची. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस खोजबीन शुरू कर दी.

रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट के पास से हुआ बरामदः महिला ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो से बच्चे को लेकर सीधे अरगोड़ा मैदान पहुंच गई थी. वहां पर शाम तक बच्चों को अपने पास रखी हुई थी. इसी बीच यह पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है. रात करीब आठ बजे वह लोहरदगा जाने के लिए रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट के पास पहुंची. तलाश कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को पकड़ लिया और उसके पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें

रहस्यमय स्थिति में चार साल का बच्चा लापता, परिजनों ने एक महिला पर लगाया बच्चा चोरी करने का आरोप

मां ने घोंटा ममता का गला, नवजात को तालाब में फेंक मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.