रांची: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने एटीएस के साथ मिलकर देर रात तक रांची की विभिन्न होटल लॉज सहित कई संवेदनशील इलाकों में छापामारी की. छापेमारी में होटलों में रह रहे हैं मुसाफिरों के समान की तलाशी ली गई.
साथ ही साथ सभी का पहचान पत्र से आईडेंटिफाई किया गया और होटलों के रजिस्टर को भी देखा गया. कौन कहां से आया है और कहां जा रहा है. पुलिस की तरफ से रांची के उन संवेदनशील इलाकों में भी गस्ती की गई जहां लोगों की अक्सर शिकायत आया करती थी.
इसे भी पढ़ें-JAC EXAM 2021: उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर जैक की तैयारी, विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण शुरू
पुलिस ने रांची के बस अड्डा और स्टेशन में भी निगाह रखी जा रही है, जहां भी संदिग्ध नजर आ रहा है. उससे पूछताछ करती नजर आ रही है. गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इस कारण होटल और लॉज में जांच अभियान चलाया है कि कहीं कोई भी संदिग्ध मिले उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकें.