ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को दबोचा, जानिए झारखंड में कहां क्या हुआ क्राइम

रांची पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Ranchi police action against drug dealers). वहीं गोड्डा में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही एक चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया. इसके अलावा रामगढ़ पुलिस ने भी अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन खबरों के साथ जानिए झारखंड में क्राइम की खबरें.

Jharkhand crime
Jharkhand crime
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:39 PM IST

रांची: राजधानी रांची में इन दिनों नशे के सौदागरों पर पुलिस के द्वारा दबिश बढ़ाई गई है. इसी कड़ी में आज एक बड़ी सफलता दशम फॉल थाना क्षेत्र में मिली रांची पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की गई (Ranchi police action against drug dealers). जिसमे 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को दबोचा जिनके पास से गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद इनसे हुई पुछताछ में ये जानकारी सामने आई की ये गांजा तमाड़ थाना क्षेत्र से लेकर आ रहे है जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने पोड़ैयाहाट थाना का किया निरीक्षण: गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा पोडेयाहाट थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों का समीक्षा कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन करने, लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन अविलंब करने के साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित कई जरूरी निर्देश दिए.

गोड्डा में महज चौबीस घंटे के अंदर बाइक चोर गिरफ्तार: गोड्डा जिलें बोआरीजोर थाना क्षेत्र के तुलाराम भुस्का से चोरी की गई बाइक को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खोज निकाला. आरोपी बिहार का भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बंशीपुर के रहने वाला है. इनके घर से चोरी की बाइक जब्त की गई. चोरी गयी बाइक का नंबर jh17 Y 9735 है. वादी श्यामदेव यादव ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था, गिरफ्तार आरोपी ललन तांती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोड्डा के पथरगामा और बसंतराय थाना क्षेत्र में पिछले बाइक सवार से लूट की वारदात हुई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनसे लूट की बाइक एक देसी कट्टा, कारतूस और लूटी गई रकम 4000 रुपये के साथ लूट के शिकार व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस और बैग बरामद किया गया.


देवघर में फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का खुलासा: देवघर पुलिस ने बीते 23 दिसंबर को अंजाम दिए गए एक लूटकांड के मामले का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लुटे गए रकम मे से छः हजार रूपये समेत एक मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, देवीपुर थाना इलाके के ही रहने वाले कुल आठ बदमाशों ने बीते 23 दिसंबर को एक माइक्रो फाइनेन्स कंपनी के एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज पुलिस की एक टीम लगातार बदमाशों को दबोचने मे जुटी थी. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों लुटेरे उसी गांव के रहने वाले हैं जहां कंपनी एजेंट रकम वसूलने जाया करता था.

रामगढ़ में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार: रामगढ़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से 1 पिस्टल, 3 जिंदा गोली 4 मोबाइल, 1 कार बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बीती रात भुरकुंडा पुलिस को सूचना मिली कि सेंट्रल सौंदा के पास कई लोग एक व्यक्ति को पूरी तरह मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे लोगों के साथ मार खा रहे व्यक्ति को भी पकड़कर भुरकुंडा थाना ले आई. पुलिस ने जब युवकों की जांच की तो एक युवक के पास से लोडेड सिल्वर कलर का पिस्टल मिला और दूसरे युवक के पास से गोली बरामद किया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि पैसे का लेन देन को लेकर कई युवक पीड़ित व्यक्ति को पीट रहे थे. घटना के बाद पीड़ित ने भुरकुंडा थाने में आवेदन दिया जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर हादसे में एक की मौत: जानकारी के अनुसार खूंटी तमाड़ हाइवे पर एक अनियंत्रित कार ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद मोपेड सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. कार चालक और स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है. मृतक सायको थाना क्षेत्र के जीवरी गांव निवासी मुचिराय मुंडा है और घायल सांदू मुंडा. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे.

कोडरमा में सड़क हादसे में दो घायल: झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक पर कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार कोडरमा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी, इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक महाराणा प्रताप चौक से जलवाबाद की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार एक युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है. जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को गंभीर चोट लगी है.

लातेहार में दीवार गिरने से एक महिला की मौत: जिले के बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित एक ग्रामीण के घर में मिट्टी का दीवार गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. तीनों मजदूर बरियातू प्रखंड के नचना गांव के रहने वाले हैं. दरअसल बरियातू प्रखंड मुख्यालय में संतोष कुमार के मिट्टी के घर को ध्वस्त किया जा रहा था. इस काम में मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक दीवार टूट कर मजदूरों पर जा गिरी. जिससे 3 मजदूर दीवार के मलबे में दब गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी का मलबा हटाकर तीनों घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने इतवारिया देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि रामू उरांव और फाको देवी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

रांची: राजधानी रांची में इन दिनों नशे के सौदागरों पर पुलिस के द्वारा दबिश बढ़ाई गई है. इसी कड़ी में आज एक बड़ी सफलता दशम फॉल थाना क्षेत्र में मिली रांची पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की गई (Ranchi police action against drug dealers). जिसमे 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को दबोचा जिनके पास से गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद इनसे हुई पुछताछ में ये जानकारी सामने आई की ये गांजा तमाड़ थाना क्षेत्र से लेकर आ रहे है जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने पोड़ैयाहाट थाना का किया निरीक्षण: गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा पोडेयाहाट थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों का समीक्षा कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन करने, लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन अविलंब करने के साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित कई जरूरी निर्देश दिए.

गोड्डा में महज चौबीस घंटे के अंदर बाइक चोर गिरफ्तार: गोड्डा जिलें बोआरीजोर थाना क्षेत्र के तुलाराम भुस्का से चोरी की गई बाइक को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खोज निकाला. आरोपी बिहार का भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बंशीपुर के रहने वाला है. इनके घर से चोरी की बाइक जब्त की गई. चोरी गयी बाइक का नंबर jh17 Y 9735 है. वादी श्यामदेव यादव ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था, गिरफ्तार आरोपी ललन तांती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोड्डा के पथरगामा और बसंतराय थाना क्षेत्र में पिछले बाइक सवार से लूट की वारदात हुई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनसे लूट की बाइक एक देसी कट्टा, कारतूस और लूटी गई रकम 4000 रुपये के साथ लूट के शिकार व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस और बैग बरामद किया गया.


देवघर में फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का खुलासा: देवघर पुलिस ने बीते 23 दिसंबर को अंजाम दिए गए एक लूटकांड के मामले का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लुटे गए रकम मे से छः हजार रूपये समेत एक मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, देवीपुर थाना इलाके के ही रहने वाले कुल आठ बदमाशों ने बीते 23 दिसंबर को एक माइक्रो फाइनेन्स कंपनी के एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज पुलिस की एक टीम लगातार बदमाशों को दबोचने मे जुटी थी. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों लुटेरे उसी गांव के रहने वाले हैं जहां कंपनी एजेंट रकम वसूलने जाया करता था.

रामगढ़ में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार: रामगढ़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से 1 पिस्टल, 3 जिंदा गोली 4 मोबाइल, 1 कार बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बीती रात भुरकुंडा पुलिस को सूचना मिली कि सेंट्रल सौंदा के पास कई लोग एक व्यक्ति को पूरी तरह मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे लोगों के साथ मार खा रहे व्यक्ति को भी पकड़कर भुरकुंडा थाना ले आई. पुलिस ने जब युवकों की जांच की तो एक युवक के पास से लोडेड सिल्वर कलर का पिस्टल मिला और दूसरे युवक के पास से गोली बरामद किया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि पैसे का लेन देन को लेकर कई युवक पीड़ित व्यक्ति को पीट रहे थे. घटना के बाद पीड़ित ने भुरकुंडा थाने में आवेदन दिया जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर हादसे में एक की मौत: जानकारी के अनुसार खूंटी तमाड़ हाइवे पर एक अनियंत्रित कार ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद मोपेड सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. कार चालक और स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है. मृतक सायको थाना क्षेत्र के जीवरी गांव निवासी मुचिराय मुंडा है और घायल सांदू मुंडा. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे.

कोडरमा में सड़क हादसे में दो घायल: झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक पर कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार कोडरमा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी, इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक महाराणा प्रताप चौक से जलवाबाद की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार एक युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है. जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को गंभीर चोट लगी है.

लातेहार में दीवार गिरने से एक महिला की मौत: जिले के बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित एक ग्रामीण के घर में मिट्टी का दीवार गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. तीनों मजदूर बरियातू प्रखंड के नचना गांव के रहने वाले हैं. दरअसल बरियातू प्रखंड मुख्यालय में संतोष कुमार के मिट्टी के घर को ध्वस्त किया जा रहा था. इस काम में मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक दीवार टूट कर मजदूरों पर जा गिरी. जिससे 3 मजदूर दीवार के मलबे में दब गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी का मलबा हटाकर तीनों घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल भेजा. लेकिन इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने इतवारिया देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि रामू उरांव और फाको देवी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.