ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में बाइक चोर गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो अलग-अलग स्थानों में चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

रांची में बाइक चोर गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दो अलग-अलग स्थानों में जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों से पूछताछ में रांची पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-June-2023/jhrncgiraftariphotojhc10056_09062023212923_0906f_1686326363_357.jpg
Three Accused Arrested With Stolen Bike In Ranchi
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:52 PM IST

रांचीः राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मो मुमताज आलम है और वह पत्थलकुदवा का निवासी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने गुरुवार को चर्च लेन पत्थलकुदवा से एक बाइक की चोरी की थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से ही दबोच लिया. आरोपी के पास से चोरी हुई बाइक भी बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-90 सेकंड में मोटरसाइकिल लेकर फुर्र हो गया चोर, CCTV में कैद वारदात

कांटाटोली में भी चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी धराएः एसएसपी किशोर कौशल की फटकार के बाद रांची पुलिस ने बाइक चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत लोअर बाजार थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कांटाटोली इदरीस कॉलोनी से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपियों में सिमडेगा का आकाश किंडो और लालपुर के मरियम टोली निवासी अनमोल प्रनीत टोप्पो शामिल है.

दोनों आरोपी बाइक की चोरी कर ग्रामीण इलाकों में करते थे बिक्रीः जानकारी के अनुसार कांटाटोली इलाके में पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान कांटाटोली इदरीस कॉलोनी में पुलिस की टीम ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका. पुलिस ने युवकों से कागजात की मांग की, लेकिन दोनों आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. पुलिस की जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी कर उसे ग्रामीण इलाकों में बेचते हैं. पुलिस आरोपी के साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

रांचीः राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मो मुमताज आलम है और वह पत्थलकुदवा का निवासी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने गुरुवार को चर्च लेन पत्थलकुदवा से एक बाइक की चोरी की थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को लोअर बाजार थाना क्षेत्र से ही दबोच लिया. आरोपी के पास से चोरी हुई बाइक भी बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-90 सेकंड में मोटरसाइकिल लेकर फुर्र हो गया चोर, CCTV में कैद वारदात

कांटाटोली में भी चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी धराएः एसएसपी किशोर कौशल की फटकार के बाद रांची पुलिस ने बाइक चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के तहत लोअर बाजार थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कांटाटोली इदरीस कॉलोनी से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपियों में सिमडेगा का आकाश किंडो और लालपुर के मरियम टोली निवासी अनमोल प्रनीत टोप्पो शामिल है.

दोनों आरोपी बाइक की चोरी कर ग्रामीण इलाकों में करते थे बिक्रीः जानकारी के अनुसार कांटाटोली इलाके में पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान कांटाटोली इदरीस कॉलोनी में पुलिस की टीम ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका. पुलिस ने युवकों से कागजात की मांग की, लेकिन दोनों आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. पुलिस की जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी कर उसे ग्रामीण इलाकों में बेचते हैं. पुलिस आरोपी के साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.