रांची: गर्मी का मौसम आते ही राजधानी रांची में जल संकट शुरू हो जाता है. विभिन्न मोहल्लों में पानी के लिए लोगों में हाहाकार मच जाता है. राजधानी रांची के हरमू, विद्यानगर, गंगानगर, कोकर जैसे इलाकों में पानी की किल्लत को देखते हुए निगम की तरफ से टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह नाकाफी साबित हो रही है. नगर आयुक्त शशी रंजन कुमार ने बताया है कि नए ट्रैक्टर खरीदाने के बाद पानी की समस्या दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ranchi Water Crisis: वार्ड नंबर 29 में दोपहर 12 बजे होती है सुबह, पानी ना मिलने से लोग परेशान
खपत सौ की, उपलब्ध 25 टैंकर: निगम के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 25 से 30 टैंकरों से पानी मुहैया कराया जा रहा है. जबकि प्रतिदिन सौ टैंकर से ज्यादा पानी का खर्च है. लोगों की जरूरतों को देखते हुए निगम में जो टैंकर उपलब्ध हैं, उससे दो से तीन बार तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए ट्रैक्टर ड्राइवरों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है.
नगर निगम के आयुक्त ने क्या कहा: टैंकरों की कम संख्या को देखते हुए नगर निगम के आयुक्त शशी रंजन कुमार बताते हैं कि निगम की तरफ से जल्द ही नए टैंकरों की खरीदारी की जाएगी. लोगों को और भी बेहतर और स्वच्छ पानी मिले, इसको देखते हुए सभी नए टैंकर स्टेनलेस स्टील के खरीदे जाएंगे. उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम में पुराने जो भी टैंकर हैं, उसमें कई खराब हो गए हैं. जिसकी मरम्मत भी कराई जा रही है. वहीं जो टैंकर काम नहीं कर रहे हैं, उसे रिप्लेस किया जा रहा है.
गौरतलब है कि राजधानी रांची के निगम क्षेत्र के कुल 53 वार्डो में से करीब 10 से 15 वार्ड ड्राई जोन में आ जाते हैं. कई ऐसे घर है, जहां गर्मी आते ही मोटर फेल हो जाते हैं. उन्हें पानी के लिए निगम के टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है. कई मोहल्लों में सुबह 10:00 बजे तक पानी पहुंच पाता है, क्योंकि टैंकर पर्याप्त संख्या में नहीं है. अब देखने वाली बात होगी की कब तक नए टैंकर खरीदे जाते हैं?