रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने देश की रक्षा शक्ति की मजबूती के लिए राफेल के भारत पहुंचने का स्वागत किया है. साथ ही केंद्र सरकार से कई सवाल भी किए हैं.
उन्होंने बुधवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि 526 करोड़ रुपये के एक राफेल की कीमत 1679 करोड़ क्यों हो गई, जबकि 126 राफेल की जगह 36 राफेल ही क्यों लाया गया और वह भी देश में निर्मित होने की जगह विदेश से क्यों लाया गया है. उन्होंने कहा है कि देश का हर नागरिक यह जानना चाहता है कि अचानक राफेल की कीमत इतनी क्यों बढ़ गई.
राहुल गांधी ने किया कई बार सवाल
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार प्रधानमंत्री से यह सवाल पूछ रहे हैं. चीन हमारी सीमा के अंदर प्रवेश किया हुआ है, जिसकी सच्चाई उपग्रह की तस्वीरें बयान कर रही है. लेकिन प्रधानमंत्री अपनी व्यक्तिगत इमेज के चक्कर में मां भारती की सार्वभौमिकता को दांव पर लगाए हुए हैं. देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर उन्होंने कहा कि नमस्ते ट्रंप में व्यस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर देशव्यापी लॉकडाउन के पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर ली होती और उनके सुझाव पर अमल किया होता तो वर्तमान में स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती.
इसे भी पढे़ं-बीजेपी नेता ने आम गैरमजरूआ जमीन पर किया अतिक्रमण, शिकायतकर्ता ने थाना में दिया लिखित आवेदन
पूरी तरह से चरमरा गई अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं. जब देश भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगभग 15 लाख तक पहुंच गया है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं. उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. साथ ही शिक्षा नीति के संबंध में उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक समरसता और धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद को बनाए रखा जाना चाहिए.
आईपीएस अधिकारी का निधन
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक के निधन पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया है. उन्होंने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि में कहा है कि आईपीएस अधिकारी के रूप में आलोक कर्तव्यनिष्ठ और हमेशा सजगता के साथ कार्य करने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी पूर्वक लगन के साथ ड्यूटी किया करते थे. उनके निधन से राज्य ने एक अच्छे अधिकारी को खो दिया है.