रांची: बिहार की राजधानी पटना को रांची से जोड़ने वाली रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होने वाली है. इस ट्रेन का रैक चेन्नई से पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन दो दिन पहले पहुंचा है. वंदे भारत ट्रेन के रैक पहुंचने के बाद रेलवे इसकी परिचालन की तैयारी में जुट गई है. रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन पर इसकी शुभारंभ की तैयारी चल रही है. स्टेशन के अंदर और बाहर रंग रोहन के साथ आकर्षक चित्रकारी की जा रही है, जो बताने के लिए काफी है कि शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी किस तरह से की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जानें क्या हुआ जब हादसे वाली जगह से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में माना जा रहा है कि इस महीने के तीसरे सप्ताह में सभी तकनीकी प्रक्रिया पूरी करने के इसकी शुरुआत हो जाएगी. हालांकि अभी इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस महज 06 घंटे में रांची से पटना तक की दूरी को तय करेगी. यह हाई स्पीड ट्रेन झारखंड बिहार के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.
रांची रेलमंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार इस ट्रेन के रूट और उद्घाटन की तारीख रेल मंत्रालय से आनी बाकी है. रूट और समय सारणी आने के बाद यह साफ हो जायेगा कि यह ट्रेन किस रास्ते से चलेगी. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के रास्ते वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात की जा रही है.
परिचालन से पहले होगा ट्रायल: रांची पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने से पहले इसका ट्रायल होगा. ट्रेन को कमिशनिंग करने के बाद 09 और 10 जून को इस ट्रेन को मैंटेन करने के लिए लगाए गए स्टाफ की ट्रेनिंग होगी. तकनीकी तौर पर तैयार होने के बाद रांची पटना के बीच वंदे भारत का ट्रायल रन होगा, जो दो से तीन ट्रिप होगा. ट्रायल पूरी होने के बाद इस ट्रेन का कॉमर्शियल परिचालन शुरू की जाएगा.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: संभावना है कि इस ट्रेन को हरी झंडी पीएम मोदी दिखाएंगे. हालांकि इसे लेकर अभी तक रांची रेलमंडल को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस वंदे भारत ट्रेन में हवाई जहाज के स्टाइल में सीटें हैं. 140 सेकंड में 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़नेवाली इस ट्रेन के हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो दिए गए हैं. सेफ्टी मानक को ध्यान में रखकर ट्रेन में स्वदेशी प्रणाली कवच का इस्तेमाल किया गया है.
इधर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर यात्रियों में जिज्ञासा बढ़ी हुई है. यात्री विवेक कुमार कहते हैं कि रांची पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात दोनों राज्यों के लिए गौरव की बात है, लेकिन आम लोगों को ध्यान में रखकर रेलवे इसका किराया तय करें यह बेहतर होगा क्योंकि जिस तरह से इसका किराया रखा गया है, वह बहुत ज्यादा है. यात्री सूर्यांश कुमार कहते हैं कि हजारीबाग के रास्ते चलने वाली रेलगाड़ी अपने आप में सुखद यात्रा का एहसास कराएगी. वहीं यात्री आरएन श्रीवास्तव कहते हैं इस ट्रेन के जरिए कम समय में लोग पटना या रांची तक की सफर कर सकते हैं.