ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की हुई शुरुआत, पीएम मोदी ने भोपाल से हरी झंडी दिखाकर दी सौगात - वंदे भारत एक्सप्रेस न्यूज

जिस ट्रेन का बिहार और झारखंड के लोगों को लंबे समय से इंतजार था, 27 जून को वह खत्म हो गया. सेमी बुलेट कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हो गई. इस दौरान यात्रियों में यात्रा को लेकर उत्साह चरम पर दिखा.

Vande Bharat Express Ranchi to Patna
Vande Bharat Express Ranchi to Patna
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 1:52 PM IST

देखें वीडियो

रांची: वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने भोपाल से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बिहार और झारखंड के लोगों को यह सौगात दी है. इस मौके पर रांची जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की जा होगी शुरुआत, रांची जंक्शन पर देखिए कैसी है तैयारी

इस दौरान ये रहे मौजूद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को रांची-पटना सहित पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. इस दौरान भोपाल से रांची-पटना, खजुराहो- भोपाल- इंदौर, जबलपुर- भोपाल, धारवाड़- बेंगलुरु और गोवा- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया. रांची जंक्शन पर बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद संजय सेठ, सांसद आदित्य साहू, सांसद दीपक प्रकाश, सांसद सीपी चौधरी, झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, रांची विधायक सीपी सिंह मौजूद रहे.

क्या कहा राज्यपाल ने: प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वंदे भारत ट्रेन में बैठे बच्चों से बातचीत की. वहीं बिहार और झारखंड के लोगों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात के लिए पीएम मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित देशभर में हाल के वर्षों में रेल और रेलवे स्टेशन में तेजी से विकास कार्य हुए हैं. जिसका नतीजा है कि हजारीबाग ट्रेन रूट, जिसकी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में आधारशिला रखी थी, उसपर वंदे भारत चलने लगी है.

झारखंड के नेताओं ने क्या कहा:

  1. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड में रेलवे स्टेशनों का तेजी से विकास हुआ है. जिसका उदाहरण रांची और हटिया है. आधुनिक सुविधा से युक्त वंदे भारत झारखंड बिहार के लिए एक सौगात है, जो कम समय में रांची से पटना की दूरी तय करेगी.
  2. इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन और सांसद महुआ माजी ने कहा कि इससे आर्थिक गतिविधि भी दोनों राज्यों की बेहतर होगी.
  3. सांसद संजय सेठ ने वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ होने पर पीएम मोदी को बधाई दी. कहा कि इससे बिहार और झारखंड के पर्यटन स्थलों का विकास होगा और बड़ी संख्या में पर्यटक दोनों राज्यों में आएंगे.
  4. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि बरकाकाना और कोडरमा की दुर्गम घाटी के बीच बनी यह रेल लाइन वाकई में यात्रियों को कम समय में सुखद यात्रा का एहसास कराएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश,सांसद आदित्य साहू ने भी वंदे भारत एक्सप्रेस की जमकर तारीफ की.

पीएम मोदी ने सुबह 10:50 मिनट पर ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई. वंदे भारत एक्सप्रेस पलक झपकते ही पटना के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ रेल अधिकारी और कई वीआईपी ने सांकेतिक रूप से सफर कर वंदे भारत का लुत्फ उठाया. गौरतलब है कि बुधवार 28 जून से सप्ताह में 6 दिन पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी. मंगलवार को तकनीकी वजहों से वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं चलाया जायेगा.

देखें वीडियो

रांची: वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने भोपाल से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बिहार और झारखंड के लोगों को यह सौगात दी है. इस मौके पर रांची जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की जा होगी शुरुआत, रांची जंक्शन पर देखिए कैसी है तैयारी

इस दौरान ये रहे मौजूद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को रांची-पटना सहित पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. इस दौरान भोपाल से रांची-पटना, खजुराहो- भोपाल- इंदौर, जबलपुर- भोपाल, धारवाड़- बेंगलुरु और गोवा- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया. रांची जंक्शन पर बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद संजय सेठ, सांसद आदित्य साहू, सांसद दीपक प्रकाश, सांसद सीपी चौधरी, झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, रांची विधायक सीपी सिंह मौजूद रहे.

क्या कहा राज्यपाल ने: प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वंदे भारत ट्रेन में बैठे बच्चों से बातचीत की. वहीं बिहार और झारखंड के लोगों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात के लिए पीएम मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित देशभर में हाल के वर्षों में रेल और रेलवे स्टेशन में तेजी से विकास कार्य हुए हैं. जिसका नतीजा है कि हजारीबाग ट्रेन रूट, जिसकी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में आधारशिला रखी थी, उसपर वंदे भारत चलने लगी है.

झारखंड के नेताओं ने क्या कहा:

  1. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड में रेलवे स्टेशनों का तेजी से विकास हुआ है. जिसका उदाहरण रांची और हटिया है. आधुनिक सुविधा से युक्त वंदे भारत झारखंड बिहार के लिए एक सौगात है, जो कम समय में रांची से पटना की दूरी तय करेगी.
  2. इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन और सांसद महुआ माजी ने कहा कि इससे आर्थिक गतिविधि भी दोनों राज्यों की बेहतर होगी.
  3. सांसद संजय सेठ ने वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ होने पर पीएम मोदी को बधाई दी. कहा कि इससे बिहार और झारखंड के पर्यटन स्थलों का विकास होगा और बड़ी संख्या में पर्यटक दोनों राज्यों में आएंगे.
  4. सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि बरकाकाना और कोडरमा की दुर्गम घाटी के बीच बनी यह रेल लाइन वाकई में यात्रियों को कम समय में सुखद यात्रा का एहसास कराएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश,सांसद आदित्य साहू ने भी वंदे भारत एक्सप्रेस की जमकर तारीफ की.

पीएम मोदी ने सुबह 10:50 मिनट पर ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई. वंदे भारत एक्सप्रेस पलक झपकते ही पटना के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ रेल अधिकारी और कई वीआईपी ने सांकेतिक रूप से सफर कर वंदे भारत का लुत्फ उठाया. गौरतलब है कि बुधवार 28 जून से सप्ताह में 6 दिन पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी. मंगलवार को तकनीकी वजहों से वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं चलाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.