रांची: राजधानी में वातावरण को लेकर समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए निपुण जैन और उनके दोस्तों के द्वारा पौधारोपण की शुरुआत की गई. निपुण ने टीम ग्रीन संस्था का गठन किया और इसके माध्यम से करीब 300 लोगों की टोली ने पिछले 4 वर्षों में राजधानी में लगभग 20 हजार पेड़ लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Khunti News: लोकलेखा समिति के सदस्यों ने की विकास कार्यों की समीक्षा, पौधारोपण पर उठे सवाल
पौधारोपण को लेकर निपुण जैन ने क्या कहा: पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी के कुछ युवाओं की टोली के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है. ताकि रांची का स्वच्छ वातावरण फिर से वापस आ सके. राजधानी के रहने वाले निपुण जैन बताते हैं कि आज से चार वर्ष पहले वर्ष 2019 में उनके दो मित्रों ने यह सुझाव दिया कि क्यों ना वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण किया जाए और उसी दिन उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि राजधानी के खाली जगहों पर पेड़ लगाया जाए. उनकी इस पहल को देखते हुए कई निजी कंपनियों और सामाजिक संगठन भी उनके समर्थन के लिए आगे आ रहे हैं.
राजधानी में करीब 20 हजार पेड़ लगा चुके: इसी संकल्प को लेकर वह अपने मित्र राहुल और भूमिका के साथ आगे बढ़े. निपुण जैन ने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य रांची के पर्यावरण को परिष्कार करना है. जिससे राजधानी का वातावरण स्वच्छ और बेहतर बन सके. निपुण ने बताया कि शुरुआत के दिनों में थोड़ी बहुत परेशानी जरूर आई. कहा कि वक्त के साथ धीरे-धीरे उनका कुनबा बढ़ता गया और आज करीब 300 लोग उनके साथ मिलकर पूरे राजधानी में करीब 20 हजार पेड़ लगा चुके हैं.
ग्रीन संस्था ने लगाए हजारों पेड़: निपुण जैन बताते हैं कि शुरुआत के दिनों में परेशानी जरूर आए लेकिन जब उन्होंने अपने इस सुझाव को शहर के बुद्धिजीवी वर्गों के समक्ष रखा तो कई लोग उनके साथ इस पहल में साथ देने के लिए आगे आए. उनकी पहल के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव को देखते हुए उन्होंने टीम ग्रीन नाम के संस्था का गठन किया और उसे संस्था के द्वारा पूरे राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों पेड़ लगाए गए.
क्या कहते है विधायक सीपी सिंह: पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक सीपी सिंह बताते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. ऐसे में निपुण जैन और युवाओं की टोली के द्वारा की जा रही इस पहल से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत योजना को बढ़ावा मिलेगा. सीपी सिंह ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना जरूरी है. तभी एक स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा और सभी क्षेत्रों में सफलता आसमान छू पाएगी.
सामाजिक कार्यकर्ता ने क्या कहा: राजधानी के युवाओं की पहल को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार बताते हैं कि आज की तारीख में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. राजधानी के विभिन्न इलाकों में लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. राजधानी में खराब स्थिति को देखते हुए निपुण जैन और उनके साथ कार्य कर रहे युवाओं की टोली वातावरण को स्वच्छ और बेहतर बना रही है. राजधानी के युवाओं के पौधारोपण की पहल को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां भी उनका साथ दे रही है.
निजी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी निपुण जैन और युवाओं को आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर मदद कर रही है. कंपनी के मैनेजर प्रांजल कुमार बताते हैं कि इस मदद में किसी भी तरह की आर्थिक लाभ को नहीं देखा गया है. यह मदद सिर्फ देश के लोगों को बेहतर वातावरण दिलाने के लिए किया जा रहा है.