रांची: वार्ड पार्षदों की ओर से पिछले 2 वर्षों से उठाए जा रहे मांग के बाद आखिरकार नगर निगम ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए सभी वार्ड में डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था का निर्णय लिया है और इसके लिए टेंडर निकाला है. लगातार वार्ड पार्षदों की ओर से बोर्ड की बैठक में डेथ बॉडी फ्रीजर और अंतिम यात्रा वाहन की डिमांड की जाती रही है.
शव को डेड बॉडी फ्रीजर में रखने की व्यवस्था पर जोर
किसी की मृत्यु होने के बाद पूरे परिवार के इंतजार में शव को डेड बॉडी फ्रीजर में रखने की व्यवस्था वार्डों में नहीं है. हालांकि, कुछ अस्पतालों की ओर से डीप फ्रीजर मुहैया कराया जाता है, जिसका 24 घंटे का किराया करीब 1 हजार 300 रुपए लिए जाते हैं, लेकिन गरीब के लिए इतने रुपए खर्च करना मुश्किल होता है. ऐसे में वार्ड पार्षदों ने सभी वार्डों में डेथ बॉडी फ्रीजर लगाए जाने और शव यात्रा वाहन की डिमांड की थी. इसे लेकर नगर निगम ने डेड बॉडी फ्रीजर के लिए टेंडर निकाला है.
ये भी पढ़ें-गुजरात: मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र में टीका विकास की समीक्षा की
कुछ वार्डों में फ्रीजर लगाने की योजना
वार्ड पार्षदों का कहना है कि अन्य राज्यों में नगर निगम की ओर से ही डेड बॉडी फ्रीजर और शव यात्रा वाहन मुहैया कराए जाते हैं, लेकिन रांची में बढ़ती आबादी के बावजूद अब तक यह व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वार्ड पार्षदों की डिमांड के बाद नगर निगम ने डेड बॉडी फ्रीजर खरीदने का फैसला किया है. इसके तहत पहले चरण में कुछ वार्डों में डेड बॉडी फ्रीजर लगाने की योजना है, जिसके लिए टेंडर निकाला गया है, जो 7 दिसंबर को खोला जाएगा. उसके बाद अन्य वार्डों में भी इन फ्रीजरों की व्यवस्था के लिए नगर निगम निर्णय लेगी.