रांची: कांके डैम की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाने वाले 33 मकान मालिकों को रांची नगर निगम ने नोटिस भेजा है, जिसमें एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही स्वीकृत नक्शे की कॉपी जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, नक्शा नहीं दिखाने वालों पर निगम अवैध निर्माण के तहत केस दर्ज करेगा.
कैचमेंट एरिया में अवैध निर्माण
कांके डैम और जल स्रोतों के कैचमेंट एरिया में अवैध निर्माण के मामले को लेकर हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन और नगर निगम को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसके तहत लगातार जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण का जायजा लेकर उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिनों पहले भी कांके डैम के कैचमेंट इलाके में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रोका गया था.
इसे भी पढ़ें-अंतिम चयनित से अधिक अंक मिलने पर भी क्यों नहीं दी नौकरी, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और जेपीएससी से मांगा जवाब
निगम के पदाधिकारियों ने किया सर्वे
इसके साथ ही पिछले दिनों कांके डैम के कैचमेंट इलाके में बनाए गए घरों के नक्शे को लेकर निगम के पदाधिकारियों ने सर्वे भी किया था. उस दौरान घर मालिकों से नक्शा दिखाने को कहा गया था, लेकिन किसी ने नक्शा नहीं दिखाया था. इसके साथ ही नगर निगम बड़ा तालाब के आस-पास के अतिक्रमण का भी पिछले दिनों जायजा लिया है और चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए कर्रवाई की जाएगी.