रांची: सातवें वेतनमान की मांग को लेकर मंगलवार से रांची नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम सहित 15 कर्मचारी निगम परिसर में धरना पर बैठे हैं.
रांची नगर निगम के कर्मचारी सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नगर निगम के लगभग 15 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिसके कारण नगर निगम में होने वाले काम-काज ठप हो गये हैं और आम लोगों को इससे परेशानियां बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेें: चतरा: कोयले का काला कारोबार, 3 ट्रक जब्त, CCL के लोडिंग मुंशी सहित दस गिरफ्तार
नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि जब तक उनके सातवें वेतनमान की मांग को सरकार पूरा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री उनकी मांगों को पूरा करना चाहते हैं, लेकिन पदाधिकारी उनकी मांगों को पूरा नहीं करना चाहते हैं. जिसको लेकर नगर निगम के सभी कर्मचारी अपनी मांगों के पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. संघ अध्यक्ष ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कुछ माह पहले भी आंदोलन किया गया था, लेकिन उस दौरान आश्वासन दिया गया था कि सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा, जो अब तक पूरा नहीं किया गया.
बता दें कि निगम कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स की रसीद, सेफ्टी टैंक की रसीद, नक्शा पास, वोटर आईडी कार्ड और पेयजल व्यवस्था के तहत किए जाने वाले काम जैसे अनेक कार्य ठप रहेंगे. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो सकती है.