रांची: कोरोना संक्रमण काल रहने के बावजूद रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) कलेक्शन में इस वित्तीय वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रांची नगर निगम ने पूरे झारखंड में प्रथम तिमाही में सबसे अधिक टैक्स वसूली की है. ऑनलाइन माध्यम से भी झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स वसूली रांची नगर निगम की ओर से की गई है. निगम प्रशासन ने सभी करदाताओं को समय पर टैक्स का भुगतान करने के लिए धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढे़ं: 3rd Wave of Corona: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू चिंतित, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
झारखंड में प्रथम तिमाही में कुल 18.82 करोड़ का टैक्स रांची नगर निगम ने कलेक्ट किया है. ऑनलाइन माध्यम से 6.98 करोड़ टैक्स जमा किया गया है. कुल 67824 हाउस होल्डर्स ने टैक्स जमा किया है, जिसमें 19528 हाउस होल्डर्स ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया है.
पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक टैक्स वसूली
साल 2020-21 में टोटल टैक्स कलेक्शन 12.65 करोड़ था. जबकि इस साल 18.82 करोड टैक्स वसूली की गई है. साल 2020-21 में 42062 हाउस होल्डर्स ने टैक्स जमा किया था. जबकि इस बार 67824 हाउस होल्डर्स ने टैक्स जमा किया है. पिछले साल जहां ऑनलाइन टैक्स 4.66 करोड़ जमा हुआ था. वहीं इस साल 6.98 करोड़ ऑनलाइन टैक्स वसूली की गई है. इस बार ऑनलाइन टैक्स जमा करने वालों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में अधिक है. पिछले साल जहां 13022 हाउस होल्डर्स ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया था. वहीं इस साल 19528 हाउस होल्डर्स ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया है.
इसे भी पढे़ं: RMC की मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद नहीं हो रहा खत्म, कई कार्य हो रहे प्रभावित
जून महीने में सबसे अधिक टैक्स जमा
अप्रैल 2021 में 3.11 करोड़ का टैक्स 16766 हाउस होल्डर्स ने जमा किया. वहीं मई में 1.90 करोड़ का टैक्स 7774 हाउस होल्डर्स ने किया और जून में 13.81 का टैक्स 43284 हाउस होल्डर्स ने जमा किया. जबकि 30 जून तक टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट दिए जाने के बाद सबसे अधिक टैक्स जमा हुआ है.