ETV Bharat / state

संसद में उठाएंगे धर्मांतरण का मुद्दा, झारखंड में सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन का चल रहा खेलः संजय सेठ

झारखंड में सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. इस मुद्दे को रांची सांसद संजय सेठ संसद के मानसून सत्र में उठाएंगे. सांसद ने कहा कि झारखंड में सेवा के नाम पर बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है.

ranchi-mp-sanjay-seth-will-raise-issue-of-conversion-in-parliament
संसद में उठायेंगे धर्मांतरण का मुद्दा
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 7:28 PM IST

नयी दिल्लीः संसद के मानसून सत्र में धर्मांतरण का मुद्दा गूंजेगा, हम इस मुद्दे को जोर-शोर से सदन में उठाएंगे. ये बातें BJP सांसद संजय सेठ ने कही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण के नाम पर बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःखेत में माननीयः सांसद ने चलाया हल, महिलाओं के साथ की धान रोपनी

आगे सांसद संजय सेठ ने कहा कि गांव के गांव धर्मांतरित हो रहे हैं. इस मसले पर झारखंड की सरकार चुप्पी साधी हुई है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर झारखंड सरकार का मौन समर्थन है, यह बहुत गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है, संसद में मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि सदन में इस मुद्दे को उठाने पर इस साजिश और षड्यंत्र का जल्द पर्दाफाश होगा. इस धर्मांतरण के खेल को जल्द से जल्द रोकना जरुरी है. इसको रोकने के लिए अपनी तरफ से जो भी कदम उठाना पड़े, वो उठाऊंगा.

जानकारी देते सांसद संजय सेठ

प्रलोभन देकर कराया जाता है धर्म परिवर्तन

राज्य से लगातार धर्मांतरण की खबरें आती रहती हैं. विपक्षी पार्टी बीजेपी का आरोप है कि ईसाई-मिशनरियों के लिए भोले-भाले आदिवासी धर्मांतरण के लिए आसान लक्ष्य रहे हैं. गरीबी में रह रहे इन लोगों को बरगलाकर और लालच देकर धर्म बदलने पर मजबूर किया जाता है. झारखंड बीजेपी का यह भी आरोप है कि धर्मविरोधी अधिनियम राज्य में लागू है, पर सख्ती से उसका पालन नहीं किया जा रहा है.

धर्मांतरण कानूनी अपराध

सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण कानून के तहत धर्म परिवर्तन को अवैध घोषित किया गया है और धर्मांतरण में संलिप्त लोगों के लिए सजा का प्रावधान है. इसके बावजूद गुपचुप तरीके से धर्मांतरण चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से गुमला, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग समेत जिलों में खूब धर्मांतरण कराया जा रहा है.

नयी दिल्लीः संसद के मानसून सत्र में धर्मांतरण का मुद्दा गूंजेगा, हम इस मुद्दे को जोर-शोर से सदन में उठाएंगे. ये बातें BJP सांसद संजय सेठ ने कही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण के नाम पर बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःखेत में माननीयः सांसद ने चलाया हल, महिलाओं के साथ की धान रोपनी

आगे सांसद संजय सेठ ने कहा कि गांव के गांव धर्मांतरित हो रहे हैं. इस मसले पर झारखंड की सरकार चुप्पी साधी हुई है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर झारखंड सरकार का मौन समर्थन है, यह बहुत गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है, संसद में मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि सदन में इस मुद्दे को उठाने पर इस साजिश और षड्यंत्र का जल्द पर्दाफाश होगा. इस धर्मांतरण के खेल को जल्द से जल्द रोकना जरुरी है. इसको रोकने के लिए अपनी तरफ से जो भी कदम उठाना पड़े, वो उठाऊंगा.

जानकारी देते सांसद संजय सेठ

प्रलोभन देकर कराया जाता है धर्म परिवर्तन

राज्य से लगातार धर्मांतरण की खबरें आती रहती हैं. विपक्षी पार्टी बीजेपी का आरोप है कि ईसाई-मिशनरियों के लिए भोले-भाले आदिवासी धर्मांतरण के लिए आसान लक्ष्य रहे हैं. गरीबी में रह रहे इन लोगों को बरगलाकर और लालच देकर धर्म बदलने पर मजबूर किया जाता है. झारखंड बीजेपी का यह भी आरोप है कि धर्मविरोधी अधिनियम राज्य में लागू है, पर सख्ती से उसका पालन नहीं किया जा रहा है.

धर्मांतरण कानूनी अपराध

सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण कानून के तहत धर्म परिवर्तन को अवैध घोषित किया गया है और धर्मांतरण में संलिप्त लोगों के लिए सजा का प्रावधान है. इसके बावजूद गुपचुप तरीके से धर्मांतरण चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से गुमला, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग समेत जिलों में खूब धर्मांतरण कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.