रांचीः राजधानी में रेल सुविधाओं के विस्तार और नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में मुलाकात की है. इस दौरान संजय सेठ ने पीयूष गोयल से रांची में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल से ट्रेनों के परिचालन में होगी बढ़ोतरी, फिलहाल चल रही 40-जोड़ी ट्रेन
किसानों के लिए किसान रेल का परिचालन
इस चर्चा में प्रमुख रुप से लुधियाना-धनबाद तक चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस को रांची तक लाने, रांची लोकसभा क्षेत्र के किसानों के लिए किसान रेल के परिचालन, पर्यटन के विकास की दृष्टि से रेलवे की ओर से बनाए जा रहे विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन को रांची से भी चलाने, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेन को रांची-लोहरदगा टोरी लाइन होते हुए चलाने की मांग की है.
रांची से अयोध्या और अन्य क्षेत्रों के लिए ट्रेन परिचालन की मांग
केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद संजय सेठ ने बताया कि रांची और आसपास के क्षेत्र के लोग लंबे समय से रांची से अयोध्या और अन्य क्षेत्रों के लिए ट्रेन परिचालन की मांग कर रहे थे. इसी आलोक में गंगा सतलज एक्सप्रेस को रांची तक लाने का आग्रह रेल मंत्री से किया है. इसके अतिरिक्त पर्यटन की दृष्टि से विस्टाडोम कोच, लोहरदगा टोरी लाइन पर ट्रेन का परिचालन और किसानों के लिए किसान रैली जैसी प्रमुख मांगे माननीय रेल मंत्री के समक्ष मैंने रखा.
रांची में IRCTC का कार्यालय खोलने पर विचार करेगा रेलवे
इसके अतिरिक्त रांची में IRCTC का ऑफिस खोलने से संबंधित आग्रह और इसकी आवश्यकता से रेल मंत्री को अवगत कराया है. संजय सेठ ने बताया कि रेल मंत्री ने इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक और सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से पूरे भारत में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक राजस्व दिए जाने को लेकर भी रेल मंत्री ने तारीफ की और आश्वस्त किया कि रांची लोकसभा क्षेत्र की रेल समस्याओं के समाधान के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वह जरूर करेंगे.