रांची: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक रांची स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम के सेकेंड ईयर के छात्र शिवम कुमार पांडेय की संदिग्ध अवस्था में डेड बॉडी बरामद हुई है. शिवम बनारस के रहने वाले थे. उनकी उम्र करीब 22 साल थी. पुनदाग स्थित आईआईएम के हॉस्टल में जांच के लिए पहुंचे डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि शिवम ने आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें- IIM Ranchi Suicide Case: शिवम के परिजनों ने साजिश की आशंका जताई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डीएसपी ने कहा कि मैनेजमेंट के मुताबिक सोमवार की शाम कुछ छात्रों ने सिक्यूरिटी वालों को बताया था कि शिवम के रूम से कोई रिस्पांस नहीं आ रहा है. इसके बाद रात के वक्त सिक्यूरिटी के लोगों ने दूसरी तरफ से झांककर देखा तो शिवम का शव फंदे से झूलता नजर आया. इसी आपाधापी में कमरे का शीशा तोड़कर सिक्यूरिटी के लोग अंदर घुसे और भीतर से बंद गेट को खोला. इसके बाद शव को फंदे से उतार लिया गया.
उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की तरफ से डॉक्टर को भी बुलाया गया था लेकिन तबतक शिवम की मौत हो गई थी. डीएसपी के मुताबिक एक छात्रा ने बताया कि रविवार को डिनर के वक्त शिवम ने कहा था कि उसे अच्छा नहीं लग रहा है. शिवम के हाथ बंधे होने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि इन बातों की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल शिवम के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा संबंधित कमरे को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- IIM Ranchi Ground Report: आईआईएम हॉस्टल में छात्र का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
ईधर, आईआईएम हॉस्टल के पदाधिकारियों से घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया. एक शख्स बार-बार सिर्फ यही बोलते रहे कि वह बात करने के लिए ऑथोराइज्ड नहीं है. लेकिन उन्होंने किसी भी ऑथोराइज्ड शख्स का नाम भी नहीं बताया. यही नहीं उन्होंने अपना परिचय भी नहीं दिया. जबकि डीएसपी की जांच पड़ताल के दौरान वही शख्स उनको ब्रिफ कर रहे थे.
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. घटना के वक्त शिवम की जो तस्वीर खींची गयी है उसमें उनका दोनों हाथ सामने की ओर बंधा हुआ दिख रहा है. इसपर भी मैनेजमेंट ने कुछ नहीं कहा. हालाकि पुलिस का कहना है कि हाथ बंधा हुआ नहीं था बल्कि रस्सी लिपटी हुई थी. इस घटना के बाद आईआईएम हॉस्टल कैम्पस में शिवम के बैच के छात्रों से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन मैनेजमेंट ने सीधे-सीधे मना कर दिया.