रांचीः राजधानी के धुर्वा की रहने वाली मृदुला कुमारी को इसरो जाकर प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान की लैंडिग देखने का मौका मिल रहा है. मृदुला पीएम के साथ चन्द्रयान की लैडिंग देखनें की खबर मिलते ही काफी खुश है. वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें- रांचीः किराए के मकान में रह रही मां-बेटी का मिला कंकाल, प्रेमी पर हत्या का शक
नौवीं कक्षा की छात्रा
मृदुला धुर्वा के संत थॉमस स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है. कुछ दिनों पहले मृदुला ने माई गवर्नमेंट की साइट पर एक क्विज में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में 10 मिनट में 20 प्रश्नों के उत्तर देने थे, जिसका उसने सही-सही जवाब दिया था. मृदुला ने बताया कि बीते बुधवार की शाम उनके पास दिल्ली से इस बारे में फोन आया था. मृदुला ने बताया कि वो शाम के इस खबर को सुनने के बाद से काफी खुश है. प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान की लैडिंग देखना मेरे लिए काफी गर्व की बात है. प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान की लैडिंग देखनें की खबर मिलने के बाद परिजन भी काफी खुशी हैं.