रांचीः हैदराबाद दुष्कर्म मामले में तेलंगाना पुलिस ने चार दुष्कर्मी को तड़के सुबह एनकाउंटर कर मार गिराया. पहली बार ऐसे एनकाउंटर से लोगों में खुशी का महोल है. देश भर में हैदराबाद पुलिस की सराहना की जा रही है और इसे जायज ठहराया जा रहा है. वहीं, रांची में भी छात्राओं के बीच खुशी की लहर है. छात्राओं ने गुलाल खेलकर जश्न मनाया है.
राजधानी रांची की छात्राओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और एक स्वर में कहा कि कोई स्क्रिप्ट कोई डायलॉग कोई रिएक्शन की जरूरत नहीं है. अब एक्शन की जरूरत है. जिस तरह आए दिन दुष्कर्म की घटनाओं सुर्खीयों में बनी रहती हैं, उसी तरह इन दुष्कर्मियों के खिलाफ इस तरीके का एनकाउंटर को सुर्खियां बनाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद के चारों दरिंदे ढेर, युवाओं ने कहा- हर रेपिस्ट को मिले ऐसी सजा
छात्राओं ने यह भी कहा है कि रांची में हुए दुष्कर्म मामले में भी रांची पुलिस को ऐसे ही कदम उठाने चाहिए जिससे कि एक सबक मिल सके ऐसे अपराधियों को. उन्होंने कहा कि रांची गैंगरेप के अपराधियों के साथ भी यही होना चाहिए.