ETV Bharat / state

Ranchi Gang War Effect: सीएम के सख्त रुख से पुलिस महकमा में खलबली, हाई लेवल बैठक में हर हाल में आपराधिक घटना को रोकने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरती कानून व्यवस्था पर सख्त (Ranchi Gang War Effect) रुख दिखाते हुए पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में आपराधिक घटना को रोकने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई हाई लेवल बैठक के बाद पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है.

CM meeting with officials
CM meeting with officials
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:40 PM IST

रांची: गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मोरहाबादी में हुए गैंगवार की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं हर हाल में अपराध रोकने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करे.

ये भी पढ़ें- Ranchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश

राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस संवेदनशील और तत्पर रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है. अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मोरहाबादी घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो.

संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शहर के कई स्थानों में सीसीटीवी नहीं होने की बात कही गई. जिसपर मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी महत्वपूर्ण स्थानों और संवेदनशील ठिकानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावे हर हाल में आपराधिक घटना को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


डीजीपी शनिवार को सभी एसपी के साथ करेंगे वीसी: राज्य में बढ रही आपराधिक घटना को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा शनिवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. वीसी के जरिए जिला से लेकर राजधानी तक के पुलिस पदाधिकारियों को सरकार का सख्त निर्देश दिये जाएंगे.

रांची: गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मोरहाबादी में हुए गैंगवार की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं हर हाल में अपराध रोकने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करे.

ये भी पढ़ें- Ranchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश

राज्य में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस संवेदनशील और तत्पर रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है. अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मोरहाबादी घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो.

संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शहर के कई स्थानों में सीसीटीवी नहीं होने की बात कही गई. जिसपर मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी महत्वपूर्ण स्थानों और संवेदनशील ठिकानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावे हर हाल में आपराधिक घटना को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


डीजीपी शनिवार को सभी एसपी के साथ करेंगे वीसी: राज्य में बढ रही आपराधिक घटना को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा शनिवार को राज्य के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. वीसी के जरिए जिला से लेकर राजधानी तक के पुलिस पदाधिकारियों को सरकार का सख्त निर्देश दिये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.