रांची: जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची की तरफ से आयोजित पांच दिवसीय एक्सपो फेस्टिवल (Expo Festival 2022) के कार्यक्रम में अफगानिस्तान से आए ड्राई फ्रूट्स के स्टॉल लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. अफगानिस्तान स्टॉल पूरे मेले का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्टॉल मे लगाए गए काजू, किशमिश, छुहरा, मुनक्का जैसे ड्राई फ्रूट्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस तरह का बाजार समय-समय पर शहर में आयोजित होनी चाहिए ताकि आम लोगों को भी अच्छी और बेहतर क्वालिटी के भी सामान मिल सके.
ये भी पढ़ें: एक्सपो उत्सव की धूम, सोशल वेलफेयर में खर्च होती है कमाई, JCI प्रेसिडेंट से एक्सक्लूसिव बातचीत
जूनियर चेंबर इंटरनेशनल रांची के सदस्य जेसी राहुल टेबेरेवाल बताते हैं कि कार्यक्रम में अफगानिस्तान का स्टॉल निश्चित रूप से लोगों को लुभा रहा है. अफगानिस्तान से आए लोगों के प्रजेंटटेशन और उनके पहनावे को लोग काफी खुश हैं. इस तरह का स्टॉल लगाकर जेसीआई अपने राजधानी वासियों को बेहतर सामान उपलब्ध कराने की सोच रखता है.
वहीं, अफगानिस्तान से आए दुकानदार शमेह उल्लाह बताते हैं कि रांची के लोगों से स्टॉल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के जगहों से भी लोग स्टॉल में ड्राई फ्रूट्स खरीदने पहुंच रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते हमेशा ही बेहतर रहे हैं और भारत आने के बाद उन्हें अपना वतन जैसा लगता है. रांची के लोगों के बारे मे अफगानी दुकानदारों ने बताया कि रांची के लोग स्टॉल में पहुंचकर खूब खरीदारी कर रहे हैं और उन्हें रांची आकर काफी अच्छा लग रहा है.
24 नवंबर से 28 सितंबर तक लगने वाले स्टॉल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. मेले के संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब पचास हजार से साठ हजार लोग मेले में घूमने पहुंच चुके हैं. वही उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक दिनों में और भी लोग मेले में घूमने पहुंचेंगे और मेले का आनंद लेंगे.