रांची: एयरपोर्ट रोड को रविवार (3 सितंबर) को जाम कर बाधित करने का प्रयास किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. कई लोगों को पैदल चलकर ही एयरपोर्ट जाना पड़ा. पूरा मामला दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प का है. मामले को लेकर शनिवार की रात को भी जमकर हंगामा हुआ था.
रांची एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर के पास सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया. शुक्रवार को दो पक्षों में दुकान लगाने को लेकर हुई मारपीट के बाद इलाके में तनाव है. उसी को लेकर कभी एक पक्ष तो कभी दूसरा पक्ष सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहा है.
रविवार की सुबह भी एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर गए और स्टेट हैंगर के पास सड़क जाम कर दिया. उसी समय कई लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जाना था, ऐसे में वे सब जाम में फंस गए. मौके पर पहुंची एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया कि उन्हें जो कुछ भी कहना है थाने में आकर कहें, वे सड़क से हट जाएं क्योंकि कई लोगों को फ्लाइट पकड़ने लिए एयरपोर्ट जाना है. भीड़ में शामिल कुछ युवक जानबूझकर बदमाशी कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पेश आते हुए उन्हें मौके से हटाते हुए सड़क को जाम मुक्त करवाया.
रात को भी हुआ था हंगमा: रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्टेट हैंगर के समीप शनिवार की रात भी हंगमा हुआ था. पुलिस पर भी पथराव किया गया था. पूरा मामला दुकान लगाने को लेकर उपजे विवाद का है. जिसमें एक पक्ष के द्वारा मारपीट में घायल व्यक्ति को इलाज का पैसा देना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जिसके बाद पैसा नहीं देने की बात को लेकर दो दुकानदार और उसके समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक दुकानदार के समर्थन में आए ग्रामीणों ने दूसरे की दुकान पर पथराव भी कर दिया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस से भी ग्रामीण उलझ गए. उन पर भी पथराव कर दिया. मामला बढ़ता देख डोरंडा और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद जमा भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा. पुलिस की टीम ने हंगामा कर रहे कुछ ग्रामीणों की दौड़ा कर पिटाई भी की. इसके बाद मामला शांत हुआ था.
दुकान का है विवाद: जानकारी के अनुसार स्टेट हैंगर के पास पोखर टोली निवासी अंकित साहु और खुखमा टोली के सुभाष तिर्की की चाय की दुकान है. कस्टमर को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार को झगड़ा हो गया था. इसमें सुभाष को चोट आयी थी उसी का इलाज का पैसा मांगने के लिए शनिवार की शाम ग्रामीण अंकित के दुकान में पहुंच गए. पैसा को लेकर अंकित का ग्रामीणो के साथ विवाद हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने अंकित के साथ मारपीट कर दी. उसके दुकान पर भी पथराव किया. इसकी जानकारी मिलने के बाद एयपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले में सुभाष के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि रात के झगड़े को लेकर ही सुबह सड़क जाम किया गया था. सड़क जाम खत्म करवा दिया गया है. दोनों पक्षों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.