ETV Bharat / state

रांची DC ने किया बेड़ो प्रखंड का दौरा, लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील

रांची उपायुक्त छवि रंजन और उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने बेड़ो प्रखंड का दौरा कर आम बागवानी योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण की भी अपील की.

ranchi dc chhavi ranjan visited bero block
रांची DC ने किया बेड़ो प्रखंड का दौरा
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:13 PM IST

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन और उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने बेड़ो प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान डीसी ने प्रखंड़ के ईटा गांव में स्थित मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) अंतर्गत बिरसा हरित क्रांति (Birasa Harit Kraanti) आम बागवानी योजना में आम का पौधा लगाकर योजना की शुरुआत की. वहीं गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत मनरेगा पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क के अंतर्गत मनरेगा में चलाए जाने वाली सभी योजनाओं में आम बागवानी, कुआं, सिंचाई, नाली, वर्मी कंपोस्ट, जलकुंड, दीदी बाड़ी योजना की जानकारी ली.

उपायुक्त छवि रंजन


इसे भी पढ़ें- रांची: कोरोना को लेकर एबीवीपी चला रहा जागरूकता अभियान, मिशन आरोग्य झारखंड शुरू किया

ईटा पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत अनेकों योजनाएं
उपायुक्त और उप विकास ने एक पंचायत के एक गांव में मनरेगा योजना के तहद इस तरह व्यवस्थित क्रियान्वयन योजना देखकर खुशी व्यक्त की. इस तरह का मॉडल सभी प्रखंडों में लागू करने की बात कही. ईटा पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है और रोजगार परक बुनियादी ढांचा भी तैयार हो रहा है.

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
उपायुक्त और विकास आयुक्त ने बेड़ो प्रखंड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस के युवक युवतियों के उत्साह को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की. इसके साथ ही 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का कम टीकाकरण होने पर नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर को लोगों को टीकाकरण के उन्हें प्रेरित करें. ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आए.


विशेष टीकाकरण केंद्र
बेड़ो प्रखंड में 18 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए 5 केंद्र बनाए गए है. सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इस टीकाकरण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के ही टीका स्थल पर लाकर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लेने की सुविधा प्रदान की गई है.

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन और उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने बेड़ो प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान डीसी ने प्रखंड़ के ईटा गांव में स्थित मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana) अंतर्गत बिरसा हरित क्रांति (Birasa Harit Kraanti) आम बागवानी योजना में आम का पौधा लगाकर योजना की शुरुआत की. वहीं गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत मनरेगा पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क के अंतर्गत मनरेगा में चलाए जाने वाली सभी योजनाओं में आम बागवानी, कुआं, सिंचाई, नाली, वर्मी कंपोस्ट, जलकुंड, दीदी बाड़ी योजना की जानकारी ली.

उपायुक्त छवि रंजन


इसे भी पढ़ें- रांची: कोरोना को लेकर एबीवीपी चला रहा जागरूकता अभियान, मिशन आरोग्य झारखंड शुरू किया

ईटा पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत अनेकों योजनाएं
उपायुक्त और उप विकास ने एक पंचायत के एक गांव में मनरेगा योजना के तहद इस तरह व्यवस्थित क्रियान्वयन योजना देखकर खुशी व्यक्त की. इस तरह का मॉडल सभी प्रखंडों में लागू करने की बात कही. ईटा पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है और रोजगार परक बुनियादी ढांचा भी तैयार हो रहा है.

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
उपायुक्त और विकास आयुक्त ने बेड़ो प्रखंड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस के युवक युवतियों के उत्साह को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की. इसके साथ ही 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का कम टीकाकरण होने पर नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर को लोगों को टीकाकरण के उन्हें प्रेरित करें. ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए आए.


विशेष टीकाकरण केंद्र
बेड़ो प्रखंड में 18 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए 5 केंद्र बनाए गए है. सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इस टीकाकरण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के ही टीका स्थल पर लाकर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लेने की सुविधा प्रदान की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.