ETV Bharat / state

रांची: दूल्हे की बहन के साथ छेड़खानी के बाद डोरंडा में बवाल, पत्थरबाजी और मारपीट में कई घायल - molesting girl in doranda

रांची के डोरंडा में बुधवार की रात एक बारात में छेड़खानी की घटना के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. बाद में मौके पर पहुंची डोरंडा पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

uproar after molestation
छेड़खानी के बाद बढ़ा बवाल
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 12:36 AM IST

रांची: राजधानी के डोरंडा इलाके में बुधवार रात बारात के दौरान एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- रांची में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, शेख गिरफ्तार

छेड़खानी के बाद बढ़ा बवाल

जानकारी के मुताबिक मनी टोला वारसी चौक के पास से एक युवक की बारात लौट रही थी. इस दौरान भुइयांटोली से गुजरने के दौरान दूल्हे की बहन से छेड़खानी की घटना हुई. युवती के शोर मचाने पर युवती के पक्ष के लोग वापस भुइयांटोली पहुंचे और मौजूद युवकों से पूछताछ की. बात आगे बढ़ी तो दोनों पक्ष के लोग आपस मे उलझ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए है. दूल्हे काे भी चोट लगी है. जबकि वसीम नाम के एक युवक का सिर फट गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और हमले का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवती ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ पहले भी छेड़खानी की गई है और अक्सर परेशान किया जाता है.

मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
घटना के बाद मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की गई. हालांकि पुलिस और इलाके के अमनपसंद लोगों ने मामले को बढ़ने से बचाया. फिलहाल मामला शांत है. हालांकि एहतियात के तौर पर मनी टोला और भुइंयाटोली इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. गश्ती बढ़ा दी गई है. वरीय अधिकारी भी वहां की स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डाेरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रांची: राजधानी के डोरंडा इलाके में बुधवार रात बारात के दौरान एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- रांची में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, शेख गिरफ्तार

छेड़खानी के बाद बढ़ा बवाल

जानकारी के मुताबिक मनी टोला वारसी चौक के पास से एक युवक की बारात लौट रही थी. इस दौरान भुइयांटोली से गुजरने के दौरान दूल्हे की बहन से छेड़खानी की घटना हुई. युवती के शोर मचाने पर युवती के पक्ष के लोग वापस भुइयांटोली पहुंचे और मौजूद युवकों से पूछताछ की. बात आगे बढ़ी तो दोनों पक्ष के लोग आपस मे उलझ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए है. दूल्हे काे भी चोट लगी है. जबकि वसीम नाम के एक युवक का सिर फट गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और हमले का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवती ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ पहले भी छेड़खानी की गई है और अक्सर परेशान किया जाता है.

मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
घटना के बाद मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की गई. हालांकि पुलिस और इलाके के अमनपसंद लोगों ने मामले को बढ़ने से बचाया. फिलहाल मामला शांत है. हालांकि एहतियात के तौर पर मनी टोला और भुइंयाटोली इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. गश्ती बढ़ा दी गई है. वरीय अधिकारी भी वहां की स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डाेरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.