रांची: मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से 10 जून की घटना को देखते हुए विशेष निगरानी की जा रही है. जिसमें मेन रोड स्थित हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक, सर्जना चौक जैसे इलाकों को लेकर प्रशासन गंभीर है, ताकि इन इलाकों में कोई भी असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे.
सुरक्षा की तैयारी को लेकर रांची के डीएसपी बताते हैं कि मोहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद है. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही पार्किंग और अन्य वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि खास करके कर्बला चौक पर मोहर्रम के दिन सबसे ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में रतन टॉकीज, मिशन चौक जैसे एंट्री पॉइंट (entry point) पर बैरिकेडिंग भी लगाई जाएगी. वहीं यदि आवश्यकता पड़ी तो उस क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई जाएगी.
दूसरी ओर मुस्लिम समाज और मोहर्रम कमेटी के लोगों ने भी जिला प्रशासन के आदेश का सम्मान करते हुए यह तय किया है कि मेन रोड में तजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा. अपने क्षेत्रों में ही तजिया निकाल कर जश्न मनाया जायेगा. मोहर्रम कमेटी के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज आलम ने बताया कि प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर मोहर्रम मनाने की तैयारी चल रही है. कमेटी की तरफ से युवाओं को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि मोहर्रम जुलूस में प्रशासन और समाज के लोगों को सहयोग करें.