रांची: राजधानी में पिछले दिनों हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर रांची सिटी एसपी ने शहर के थानेदार और डीएसपी को सख्त निर्देश दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी और घटनाओं के खुलासे को लेकर टास्क भी दिए गए हैं. सोमवार को रांची के समाहरणालय परिसर स्थित सिटी एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई थी. इस दौरान जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर निगरानी रखने और पुराने कांडों के निष्पादन सहित अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर सिटी एसपी ने कई दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-लद्दाख के डेमचोक में सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिक को पकड़ा
अपराधियों पर लगाम लगाना जरूरी
क्राइम मीटिंग के दौरान थानेदारों को सिटी एसपी ने निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा सहित कई महत्वपूर्ण पर्व आने वाले हैं. इसलिए विधि व्यवस्था सहित अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएं. संवेदनशील इलाकों को चयनित कर उस पर पैनी नजर रखें, ताकि विधि-व्यवस्था को राजधानी में बनाए रखने में किसी तरह की परेशानी न हो.
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में कई पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात भी किए जाएंगे. रांची पुलिस के लिए कोविड-19 पहले ही एक चुनौती है. ऐसे में पर्व त्यौहार के मौके पर विधि-व्यवस्था और अपराधियों पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.