ETV Bharat / state

बोकारो रेलवे स्टेशन पर पानी में भींगने से अनाज की बर्बादी रामेश्वर उरांव दुखी , कहा- FCI और भारतीय रेल जिम्मेवार - झारखंड प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

झारखंड प्रदेश खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बोकारो में रेलवे स्टेशन पर पानी में भीगने से अनाज की बर्बादी (Wasting of grains soaking in water)पर दुःख जताया. उन्होंने कहा कि अनाज का इस तरह से बर्बाद होना काफी चिंताजनक है. लेकिन इस बर्बादी के लिए राज्य सरकार दोषी नहीं है, बल्कि भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई(FCI) और भारतीय रेल जिम्मेवार हैं. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल ने कहा एफसीआई और रेल प्रशासन की ओर से इसे सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए गए.

Wasting of grains soaking in water
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा FCI और भारतीय रेल जिम्मेवार
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:03 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरूवार को बोकारो जिले में रेलवे स्टेशन पर पानी में भीगने से अनाज की बर्बादी (Wasting of grains soaking in water) पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अनाज का इस तरह से बर्बाद होना काफी चिंताजनक है. लेकिन इस बर्बादी के लिए राज्य सरकार दोषी नहीं है, बल्कि भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई और भारतीय रेल जिम्मेवार हैं.


ये भी पढ़ें- बोकारो रेलवे स्टेशन पर भीग रहा 50400 बोरा गेहूं, नहीं ली अब तक किसी ने सुध

FCI और भारतीय रेल है जिम्मेवार: डॉ रामेश्वर उरांव

रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एफसीआई(FCI) के जरिए, राज्य सरकार को अनाज उपलब्ध कराती है. यह अनाज स्टेशन पर ही पानी में भीगने से बर्बाद हो रहा है. इसके लिए सीधे तौर पर एफसीआई और रेल प्रशासन जिम्मेवार है. कोरोना संक्रमण काल में राज्य के खजाने को हुए, नुकसान पर उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू हो जाने के बाद राज्य आर्थिक रूप से उत्पाद शुल्क, प्रोफेशनल टैक्स और वैट से ही राजस्व प्राप्त होता है. संक्रमण काल में लागू पाबंदियों की वजह से ये तीनों ही चीजें प्रभावित है. इस कारण राजस्व संग्रहण कम हुआ है. अभी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदियां लागू है. स्थिति सामान्य होने के बाद राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी के उपाय किए जाएंगे.

एफसीआई और रेलवे प्रशासन की लापरवाही

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल ने कहा कि भाजपा ने पहले वैक्सीन की बर्बादी को लेकर झूठा आंकड़ा पेश कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. अब बारिश में अनाज भीगने के मुद्दे पर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. यह केंद्र सरकार के गैर भाजपा शासित राज्यों के खिलाफ चलाए जाने वाले प्रोपगंडा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से राज्य सरकार को अनाज उपलब्ध कराती है. लेकिन एफसीआई और रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यह अनाज राज्य सरकार को प्राप्त ही नहीं हुआ, तो इसके लिए राज्य सरकार को कैसे जिम्मेवार ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब पिछले 10 दिनों से यास तूफान की वजह से बारिश की संभावना की बात की जा रही थी. फिर एफसीआई और रेल प्रशासन की ओर से इसे सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाया गया.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरूवार को बोकारो जिले में रेलवे स्टेशन पर पानी में भीगने से अनाज की बर्बादी (Wasting of grains soaking in water) पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अनाज का इस तरह से बर्बाद होना काफी चिंताजनक है. लेकिन इस बर्बादी के लिए राज्य सरकार दोषी नहीं है, बल्कि भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई और भारतीय रेल जिम्मेवार हैं.


ये भी पढ़ें- बोकारो रेलवे स्टेशन पर भीग रहा 50400 बोरा गेहूं, नहीं ली अब तक किसी ने सुध

FCI और भारतीय रेल है जिम्मेवार: डॉ रामेश्वर उरांव

रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एफसीआई(FCI) के जरिए, राज्य सरकार को अनाज उपलब्ध कराती है. यह अनाज स्टेशन पर ही पानी में भीगने से बर्बाद हो रहा है. इसके लिए सीधे तौर पर एफसीआई और रेल प्रशासन जिम्मेवार है. कोरोना संक्रमण काल में राज्य के खजाने को हुए, नुकसान पर उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू हो जाने के बाद राज्य आर्थिक रूप से उत्पाद शुल्क, प्रोफेशनल टैक्स और वैट से ही राजस्व प्राप्त होता है. संक्रमण काल में लागू पाबंदियों की वजह से ये तीनों ही चीजें प्रभावित है. इस कारण राजस्व संग्रहण कम हुआ है. अभी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदियां लागू है. स्थिति सामान्य होने के बाद राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी के उपाय किए जाएंगे.

एफसीआई और रेलवे प्रशासन की लापरवाही

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल ने कहा कि भाजपा ने पहले वैक्सीन की बर्बादी को लेकर झूठा आंकड़ा पेश कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. अब बारिश में अनाज भीगने के मुद्दे पर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. यह केंद्र सरकार के गैर भाजपा शासित राज्यों के खिलाफ चलाए जाने वाले प्रोपगंडा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से राज्य सरकार को अनाज उपलब्ध कराती है. लेकिन एफसीआई और रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यह अनाज राज्य सरकार को प्राप्त ही नहीं हुआ, तो इसके लिए राज्य सरकार को कैसे जिम्मेवार ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब पिछले 10 दिनों से यास तूफान की वजह से बारिश की संभावना की बात की जा रही थी. फिर एफसीआई और रेल प्रशासन की ओर से इसे सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.